नई दिल्ली/रायपुरः छत्तीसगढ़ में भाजपा के एक स्थानीय नेता पर आदिवासी बहुल जशपुर जिले की एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय लड़की के माता-पिता ने सात अगस्त को कंसाबेल पुलिस स्टेशन में कंसाबेल जनपद पंचायत के 45 वर्षीय अध्यक्ष मोतीलाल भगत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी मोतीलाल भगत ने लड़की से 2016 में दुष्कर्म किया था. लड़की उस वक्त 12वीं कक्षा की छात्रा थी और कंसाबेल में एक किराए के घर में रह कर अपनी पढ़ाई कर रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP: मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


जनवरी 2017 में पीड़िता से शादी कर जून 2018 में छोड़ दिया
परिजनों ने यह भी शिकायत की है कि पहले से शादी शुदा होने के बाद भी भगत ने इस साल जनवरी में पीड़िता से शादी की लेकिन इस साल जून में उसे छोड़ दिया. इसके बाद लड़की के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के परिवार के मुताबिक पहले तो आरोपी ने लड़की से शादी का झांसा देकर 2016 में जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. फिर शादी करके छोड़ भी दिया. (इनपुटः भाषा)