Chhattisgarh Weather: राज्य में थमी बारिश, इन जिलों में सूखे के आसार, किसान चिंतित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh970239

Chhattisgarh Weather: राज्य में थमी बारिश, इन जिलों में सूखे के आसार, किसान चिंतित

छत्तीसगढ़ में दोबारा बारिश होने के बाद भी कई जिलों में सूखा पड़ने के आसार हैं. 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जहां सूखे की आशंका है. मैदानी इलाकों वाले ज्यादातर जिलों में 11 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई.

सांकेतिक तस्वीर

रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में दोबारा बारिश होने के बाद भी कई जिलों में सूखा पड़ने के आसार हैं. 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जहां सूखे की आशंका है. मैदानी इलाकों वाले ज्यादातर जिलों में 11 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई.

जिन जिलों में कम बारिश हुई, वहां के किसानों की आस बांधों का पानी छोड़े जाने पर टिकी हुई है. बता दें कि बालोद में 35 फीसदी कम, धमतरी में 22 फीसदी कम, गरियाबंद में 20 फीसदी, जशपुर में 27 फीसदी, कांकेर में 35 फीसदी, महासमुंद में 23 फीसदी, रायगढ़ में 26 फीसदी, रायपुर में 25 फीसदी, राजनांदगांव में 20 फीसदी कम व सरगुजा में 27 में फीसदी कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें-MP Weather Today: राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बरसात

बता दें कि सावन खत्म होने तक बारिश थमी चुकी है. अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. शुक्रवार को दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शनिवार को तीन डिग्री बढ़ा. 

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. आखिरी बारिश शुक्रवार को दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका बीकानेर से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे लगे राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. यहीं से एक द्रोणीका तमिलनाडु तट पर बना हुआ है. साथ ही एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ और उससे लगे मध्य महाराष्ट्र के ऊपर बना हुआ है, तीन तरफ से मानसूनी घेरा छत्तीसगढ़ पर बना है,   लेकिन सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.

Watch LIVE TV-

Trending news