(MP Weather) में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.आने वाले एक से दो दिन राज्य में जमकर बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सीहोर, देवास और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट (Rain alert in MP) जारी किया गया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश (MP Weather) में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.आने वाले एक से दो दिन राज्य में जमकर बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सीहोर, देवास और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट (Rain alert in MP) जारी किया गया है.बता दें कि बारिश के कारण उज्जैन में रामघाट के मंदिर नदी में डूब गए.
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आनी शुरू हो जाएगी. उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कुछ कमजोर पड़कर उत्तर-पूर्वी राजस्थान की तरफ खिसकने लगा है. इस वजह से रविवार के बाद बारिश कम होने लगेगी.
ये भी पढ़ें-लॉज में पकड़ाया था सेक्स रैकेटः MP प्रशासन ने लिया एक्शन, तोड़ गिराया अतिक्रमण का हिस्सा
भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में मौसम साफ होना शुरू होगा. धूप निकलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हालांकि उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ेंगी.
राज्य में पिछले 24 घंटे में सतना, इंदौर, खंडवा, शाजापुर, टीकमगढ़, सागर, उज्जैन, उमरिया, भोपाल, गुना, नौगांव, ग्वालियर, रतलाम आदि में भारी बारिश हुई है.
बता दें कि इंदौर सहित मालवा निमाड़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है. इंदौर में देर रात से हो रही तेज बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत महसूस हुई. हालांकि तेज बारिश के चलते तालाबों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है और शहर की प्यास बुझाने वाले यशवंत सागर सहित बिलावली और अन्य तालाबों में पानी बढ़ा है.
मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में भी वेदर सिस्टम बने हुए हैं, जिनके चलते इन राज्यों में भी दो दिन भारी बारिश के आसार हैं.
Watch LIVE TV-