रमन सिंह का आरोप- सरकारी आंकड़ों में 5000 का हेरफेर, सरकार बोली- सभी मौतें कोरोना से नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh911727

रमन सिंह का आरोप- सरकारी आंकड़ों में 5000 का हेरफेर, सरकार बोली- सभी मौतें कोरोना से नहीं

रमन सिंह ने आरोप लगाया कि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के आंकड़े जो स्वास्थ्य विभाग जारी करता है और जो मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम जारी करता है, उसमें बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. विभाग आंकड़े छुपा रहा है. मई में 693 मौत की जानकारी विभाग की ओर से जारी की गई है,

सीएम भूपेश बघेल (L), पूर्व सीएम रमन सिंह(R)

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह के सरकार से कोरोना से मौत के आंकड़े पूछने के सवाल पर भूपेश सरकार ने जवाब दिया है. मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है. सरकार ने कहा है कि सभी मौतें कोरोना से नहीं हुई हैं. जबकि रमन सिंह का आरोप है कि सरकारी आंकड़ों में 5000 का हेरफेर है.

भूपेश सरकार ने जारी स्पष्टीकरण में कहा है कि रायपुर नगर निगम में मई में पंजीकृत सभी मृत्यु उसी महीने की नहीं हैं. पहले के महीनों में कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहने के कारण बड़ी संख्या में देर से पंजीयन किया गया है. यह भी कहा गया है कि पंजीकृत सभी मृत्य कोरोना से नहीं हुई हैं. 

सिलगेर गोलीकांड की होगी जांच, सांसद की अध्यक्षता में बनाई 9 सदस्यीय टीम

सभी मौतें कोरोना से नहीं- सरकार
सरकार ने आंकड़े भी जारी किए हैं. इसके मुताबिक नगर पालिक निगम रायपुर में मई 2021 में कुल पंजीकृत 4186 मृत्यु के आंकड़ों में से केवल 1572 मई माह में हुई मृत्यु के आंकड़े हैं. हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी मौतें कोरोना से नहीं हुई हैं.

आंकड़ों में 5000 का अंतर
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कोरोना से मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी का आरोप सरकार पर लगाया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के आंकड़े जो स्वास्थ्य विभाग जारी करता है और जो मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम जारी करता है, उसमें बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. विभाग आंकड़े छुपा रहा है. मई में 693 मौत की जानकारी विभाग की ओर से जारी की गई है, जबकि इसी दौरान रायपुर नगर निगम ने  3972 डेथ सर्टिफिकेट जारी किए हैं, मौत के आंकड़े हैं. इसमें 3318 का बड़ा फर्क है. जनवरी से लेकर मई तक के 5 महीने में 2377 मौतें स्वास्थ्य विभाग बता रहा है जबकि वहीं निगम ने डेथ सर्टिफिकेट 7709 लोगों का जारी किया है. इस आंकड़े में 5 हजार से अधिक का अंतर है.

जानिए क्यों अनलॉक की गाइडलाइन से खफा हैं जबलपुर के व्यापारी, जिला प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप....

गलतफहमी के शिकार हैं रमन सिंह
वहीं इस मामले पर सरकार का जवाब भी सामने आया है. सरकार के प्रवक्ता और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि रमन सिंह को कोई गलतफहमी हुई है, आंकड़ेबाजी नहीं होती है.

WATCH LIVE TV

Trending news