'केंद्र-शिवराज सरकार के किसान विरोधी रवैये से बढ़ी किसानों की आत्महत्या' :कांग्रेस
Advertisement

'केंद्र-शिवराज सरकार के किसान विरोधी रवैये से बढ़ी किसानों की आत्महत्या' :कांग्रेस

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘यह आंकड़े हमारे नहीं हैं, बल्कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने 20 मार्च 2018 को सदन के पटल पर रखे हैं.’’

फोटो साभार : PTI

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप की सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र एवं मध्य प्रदेश की सरकारों पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में 2013 से अब तक हर साल किसानों की आत्महत्या के मामले 21 प्रतिशत की दर से बढ़े है. सुरजेवाला ने बताया, ‘‘हमारा मानना है कि किसानों से जुड़े हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारें बुरी तरह किसान विरोधी साबित हुईं. यदि सब कुछ ठीक है, तो मध्य प्रदेश में 2013 से अब तक हर साल किसानों की आत्महत्या के मामले 21 फीसदी की दर से कैसे बढ़ गए.’’

केंद्रीय मंत्री ने ही दिए संसद में रखे थे यह आंकड़े- सुरजेवाला
उन्होंने कहा, ‘‘यह आंकड़े हमारे नहीं हैं, बल्कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने 20 मार्च 2018 को सदन के पटल पर रखे हैं.’’ सुरजेवाला ने बताया, ‘‘मध्य प्रदेश किसानों की आत्महत्या के मामले में पूरे देश में तीसरे पायदान पर है. यह शिवराज के दावों के केवल एक बानगी है.’’ छह जून 2017 में मंदसौर के पिपलिया मंडी में आंदोलनरत किसानों पर की गई पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति शिवराज सरकार की बर्बरता का आलम तो यह है कि वह किसानों के साथ दुर्दांत आतंकियों जैसा व्यवहार करती है और किसानों के मासूम बच्चों एवं किसानों को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार देती है.

प्रदेश सरकार की सारी योजनाएं चढ़ीं भ्रष्टाचार की भेंट- कांग्रेस 
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल में प्रदेश में प्याज खरीद के नाम पर भी 1100 करोड़ रुपए का घोटाले के साथ-साथ हरदा जिले में 250 करोड रूपए का मूंग दाल घोटाला हुआ. इसके अलावा, कृषि पंपों की सब्सिडी में भी पिछले 10 साल में लगभग 50,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एक भी ऐसी योजना नहीं है, जो भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ी हो. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के बाद यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो सरकार बनने के बाद हम जन आयोग बनाएंगे और व्यापमं सहित वह सारे भ्रष्टाचारी कार्य जो शिवराज सिंह चौहान जी ने किये हैं और उनकी सरकार ने किये है, बाकायदा उनकी निष्पक्ष जांच होगी और (भ्रष्टाचारियों को) सजा भी मिलेगी.’’ 

प्रदेश में सरकार बनी, तो कांग्रेस करेगी किसानों का कर्ज माफ- रणदीप
उन्होंने कहा कि हमारी पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने पहले भी किसानों की 72,000 करोड़ रुपए की एकमुश्त कर्ज माफी की थी. मोदी सरकार ने करीब तीन लाख 17 हजार करोड़ उद्योगपति मित्रों की कर्ज माफी की है. वह देश के 62,000 किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं कर रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि यदि इस राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों की एकमुश्त कर्ज माफी और खेती को मुनाफे का धंधा बनाने के लिए कदम उठाया जाएगा.

गठबंधन न होने के लिए बीएसपी है जिम्मेदार
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बीच गठबंधन नहीं होने का ठीकरा उन्होंने बीएसपी पर फोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी से अब तक अपने बूते पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे प्रदेशों में चुनाव लड़ा है. गठबंधन के लिए चुनावी गणित में जीतने की संभावना, जनाधार और प्रदर्शन को देखा जाता है. सीटों को लेकर बीएसपी की जितनी आकांक्षाएं थीं, वह कांग्रेस की चुनावी गणित से मेल नहीं खा रहीं थीं. बीएसपी बहुत ज्यादा सीटें मांग रही थी. एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि जातिगत आरक्षण दिये जाने के साथ-साथ आर्थिक आधार पर भी आरक्षण दिया जाना चाहिए.

Trending news