इंदौर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा द्वारा मेयर चुनाव लड़ने की चुनौती देने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. विजयवर्गीय ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा​ खिसक गए हैं. दरअसल 11 फरवरी को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंच से कहा था कि उनकी पार्टी ने इंदौर में अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है. दूसरी ओर बीजेपी को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा था कि भाजपा चाहे तो अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मेयर का चुनाव लड़वा दे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सधी पारी खेलने की तैयारी में शिवराज के कार्तिकेय! क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए होगी राजनीति में एंट्री?


सज्जन सिंह वर्मा खिसक गए हैं: विजयवर्गीय
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय अगर इंदौर से मेयर का चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें इस बार हमारे प्रत्याशी संजय शुक्ला के सामने मुंह की खानी पड़ेगी. वर्मा की इन्हीं टिप्पणियों का जबाव कैलाश विजयवर्गीय ने दिया. वह इंदौर में साइक्लोथॉन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. इस बार साइक्लोथॉन की थीम 'साइकिल चलाओ-कोरोना भगाओ' रही. करीब 2 हजार प्रतिभागियों ने साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया.


निकाय चुनाव में टूटेगी BJP की 20 साल की परंपरा, विधायकों को नहीं मिलेगा महापौर का टिकट


इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने चलाई साइकिल
साइक्लोथॉन सायाजी चौराहे से शुरू होकर संपूर्ण कॉरिडोर होते हुए पितृ पर्वत पर समाप्त हुई. इंदौर के DIG मनीष कपूरिया के साथ BSF के लगभग 150 जवान भी साइक्लोथॉन में शामिल हुए. राइडर्स के लिए रास्ते में जगह-जगह पर एनर्जी ड्रिंक, ग्लूकोज, पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई थी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन की शुरुआत की. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए साइकिल भी चलाई. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को साइकिल का उपयोग करने के लिए जागरूक करना है. 


विधायकों से बोले वीडी शर्मा,''पार्टी के अंदर चाणक्य गिरी न दिखाएं, संगठन का विस्तार करें''


''बंगाल में भाजपा जीतेगी 210 से अधिक सीटें''
कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के 210 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने बंगाल में हुए एक सर्वे को गलत बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भी सर्वे के उलट बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. एक बार फिर सर्वे गलत साबित होंगे. हमें 210 से अधिक सीटें मिलेंगी. विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल से ही वंदे मातरम की शुरुआत अंग्रेजों को भगाने के लिए हुई थी, अब यहीं से जय-जय सियाराम के नारे की शुरुआत ममता बनर्जी को भगाने के लिए की गई है.


WATCH LIVE TV