सतना: कई दिनों से भूखे थे मजदूर, ट्रेन में खाना मिला तो एक-दूसरे पर टूट पड़े
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh677449

सतना: कई दिनों से भूखे थे मजदूर, ट्रेन में खाना मिला तो एक-दूसरे पर टूट पड़े

मंगलवार को स्पेशल ट्रेन से 1200  मजदूरों को बिहार लेकर जाया जा रहा था. मजदूरों को खाने-पीने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सतना रेलवे स्टेशन पर उनके खाने का इंतजाम किया था. 

खाने की पैकेट के लिए एक दूसरे से ट्रेन में मारपीट करते मजदूर

सतना: मुंबई के कल्याण से बिहार के दानापुर मजदूरों को लेकर जा रही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में सतना स्टेशन पर मजदूरों के बीच खाने के पैकेट को लेकर कहासुनी हो गई है. विवाज इतना बढ़ा कि दर्जनों मजदूर एक-दूसरे को बेल्ट से मारने लगे. जिससे कई मजदूर घायल भी हो गये. मामला बढ़ता देख जीआरपी ने बोगियों के बाहर से लाठी भांजनी शुरू कर दी, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.

BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार सुर्खियों में, ऐसे उड़ाया लॉकडाउन का माखौल

आपको बता दें, मुंबई से मंगलवार को स्पेशल ट्रेन से 1200  मजदूरों को बिहार लेकर जाया जा रहा था. मजदूरों को खाने-पीने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सतना रेलवे स्टेशन पर उनके खाने का इंतजाम किया था. जब ट्रेन यहां पहुंची तो मजदूरों को खाने का पैकेट बांटा जाने लगा. इसी दौरान कुछ मजदूर आपस में भिड़ गये. कई दिनों से भूखे होने पर जब उन्हें निवाला दिखा तो उनके सब्र का बांध फूट पड़ा.

प्रशासन की बड़ी लापरवाही: 1 महीने बाद आई आईसोलेशन वार्ड में तैनात व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट, जांच में निकला पॉजिटिव

हालांकि सतना जीआरपी प्रशासन ने इस मामले में किसी भी मजदूर के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है न ही किसी को मारा-पीटा. मजदूरों को समझाने बुझाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. आपको बता दें कि मजदूरों के बीच हुई मारपीट के कारण ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही.

Trending news