भोपाल: 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में शिवराज सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज है. मंत्री बनने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक लाइन में लगे हैं और जहां मौका मिलता है, दावेदारी पेश कर देते हैं. उपचुनाव के नतीजे आने के बाद से ही राजधानी स्थित बीजेपी कार्यालय में मंत्री बनने की चाहत रखने वाले नेताओं का खूब-आना जाना हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लिस्ट में अब बुंदेलखंड अंचल से आने वाले बीजेपी के सीनियर लीडर हरिशंकर खटीक का नाम भी जुड़ गया है. 2008 और 2013 में मंत्री रह चुके खटीक का कहना है कि 'हर आदमी चाहता है कि वो मंत्री बने, अभी तक पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे अपनी क्षमता के हिसाब से निभाया है, भविष्य में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे भी बखूबी निभाऊंगा.'


ये भी पढ़ें: जमा किए पैसे से भाईदूज पर बहन को गिफ्ट देने जा रहे थे, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया 'कंगाल'


जतारा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक का कहना है कि 'मैं सीनियर हूं, जतारा सीट पर कांग्रेस ने पहले से ही हार मान ली थी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मंत्रिमंडल विस्तार करने का अधिकार है, जो भी मुझे जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका निर्वहन करूंगा.'


पिछली बार भी नहीं बनाए गए थे मंत्री
बुंदेलखंड अंचल से आने वाले हरिशंकर खटीक पिछले मंत्रिमंडल में भी मंत्री पद के लिए दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाकर भरपाई की थी. लिहाजा इस बार फिर वे मंत्रिमंडल में स्थान पाने के लिए प्रयासरत हैं. 


ये विधायक पर भी दावेदार
सुरेंद्र पटवा, महेंद्र हार्डिया, गिरीश गौतम, कुंवरसिंह टेकाम, नंदिनी मरावी, रामेश्वर शर्मा, सीतासरन शर्मा, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, अशोक रोहाणी, संजय पाठक, राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन, रामपाल सिंह, अजय विश्नोई, केदार शुक्ला भी मंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं.


6 मंत्री पद रिक्त, 4 के लिए लड़ाई
मंत्रिमंडल में फिलहाल छह पद खाली हैं. ऐसे में गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को दो पद मिलने की पूरी संभावना है, क्योंकि छह माह में विधायक नहीं बन पाने की संवैधानिक बाध्यता के चलते इन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि बाकी बचने वाले चार पदों के लिए पूरी लड़ाई जारी है.


ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, 5 दिन पहले CM शिवराज समेत कई नेताओं से मिले थे


ये भी पढ़ें: नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसीं, बच्चा चुराया और चलती बनीं, वाकया CCTV में कैद


ये भी पढ़ें: इंडियन आर्मी में जाने का सुनहरा मौका, सिकंदराबाद में इस महीने आयोजित होगी भर्ती रैली


WATCH LIVE TV