छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हाल ही में वे सीएम शिवराज से भी मिले थे.
Trending Photos
भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी से लेकर राजनेता और फिल्मी सितारे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ कोरोना संक्रमित हुए हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.
मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए है वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ ।— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) November 15, 2020
मध्यप्रदेश से इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने ट्विट में लिखा कि 'मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे. मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी अपनी जांच अवश्य कराएं.'
कांग्रेस सांसद नकुलनाथ 28 सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव के प्रचार में कई जगहों पर गए थे. इस दौरान वे पार्टी के तमाम नेताओं के संपर्क में आए. नतीजे आने के बाद 11 नवंबर को उन्होंने अपने पिता कमलनाथ के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी मुलाकात की थी. कोरोना से संक्रमित होने के बाद नकुलनाथ ने लोगों से अपील की है कि भले ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन सभी को सजग रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Video:जब शोले का गब्बर बन कल्याणपुर के टीआई ने किया ऐलान, मिला विभाग का नोटिस
ये भी पढ़ें: नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसीं, बच्चा चुराया और चलती बनीं, वाकया CCTV में कैद
ये भी पढ़ें: जमा किए पैसे से भाईदूज पर बहन को गिफ्ट देने जा रहे थे, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया 'कंगाल'
WATCH LIVE TV