इंडियन आर्मी में जाने का सुनहरा मौका, सिकंदराबाद में इस महीने आयोजित होगी भर्ती रैली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh787016

इंडियन आर्मी में जाने का सुनहरा मौका, सिकंदराबाद में इस महीने आयोजित होगी भर्ती रैली

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती रैली के जरिए सैनिक टेक (एटी), सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समैन, उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओपन) श्रेणी की भर्तियां की जाएंगी. भर्ती में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को खेल के ट्रायल के लिए एओसी सेंटर सिकंदराबाद के थापर स्टेडियम में 15 जनवरी, 2021 को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना होगा. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय सेना की तरफ से तेलंगाना के सिकंदराबाद में 18 जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 के बीच सेना भर्ती की रैली आयोजित की जाएगी. इस संबंध में इंडियन आर्मी ने ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी डिटेल्स देख सकते हैं. 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती रैली के जरिए सैनिक टेक (एटी), सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समैन, उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओपन) श्रेणी की भर्तियां की जाएंगी. भर्ती में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को खेल के ट्रायल के लिए एओसी सेंटर सिकंदराबाद के थापर स्टेडियम में 15 जनवरी, 2021 को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना होगा. 

Bhaidooj 2020: भाई दूज पर कैसे करें पूजा? जानें क्या है शुभ मुहूर्त और इसका महत्व 

शैक्षिक योग्यता: Education Qualification
सेना भर्ती में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. इसके अलावा अभ्यर्थियों के 10वीं में (33%) होना जरूरी है.  वहीं,  सैनिक ट्रेडसमैन के लिए 8 वीं पास होना जरूरी है.  
सैनिक जीडी के लिए शैक्षिक योग्यता मैट्रिक/ एसएससी में प्रत्येक विषय में 33% और 45% अंक होने जरूरी हैं.  सैनिक टेक (एटी) के लिए विज्ञान में  12 वीं पास (पीसीएम और अंग्रेजी) के साथ कुल अंक 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं. शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक डिटेल्स अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

अन्य योग्यता: Others Qualification
उत्कृष्ट खिलाड़ी में ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने हैंडबाल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, और कबड्डी में अपने राज्य अथवा देश के सीनियर या जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह अपने प्रमाणपत्रों के साथ शामिल हो सकेंगे.

MP: 17 नवंबर से पटरी पर फिर दौड़ेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

आयु सीमा: Age Limit 
सैनिक जीडी श्रेणी के लिए योग्यता आयु वर्ग 17 से 21 वर्ष है. सैनिक टेक (एटी), सैनिक क्लर्क/ एसकेटी और सोल टीडीएन श्रेणियों के लिए योग्यता आयु वर्ग 17 ½ से 23 साल की उम्र तक है.

ये भी पढ़ें-

Video:जब शोले का गब्बर बन कल्याणपुर के टीआई ने किया ऐलान, मिला विभाग का नोटिस

Video: इस गांव में एक साल से नहीं आ रही बिजली, दिवाली पर भी रहा अंधेरा​

MP:B.ED में हुए 52 हजार से ज्यादा एडमिशन, आवेदकों के पास है 19 नंवबर तक का समय​

Watch Live TV-

Trending news