'शिव-ज्योति एक्सप्रेस' से होगा मध्य प्रदेश का 'विकास'- सिंधिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh753873

'शिव-ज्योति एक्सप्रेस' से होगा मध्य प्रदेश का 'विकास'- सिंधिया

अशोकनगर में 188 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और 56 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन हुआ. साथ ही 20 हजार स्ट्रीट वेंडर्स के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए.

'शिव-ज्योति एक्सप्रेस' से होगा मध्य प्रदेश का 'विकास'- सिंधिया

नीरज जैन/अशोकनगरः मध्य प्रदेश में इस वक्त 28 सीटों के उपचुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. प्रदेश की दोनों पार्टियां भरसक प्रयास कर रही हैं कि उपचुनाव की सीटों को जीतकर प्रदेश की सत्ता पर कब्जा किया जाए. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास अब 'शिव-ज्योति' करेंगे.

  1. 80 के दशक में चली मोती-माधव एक्सप्रेस की तर्ज पर शिव-ज्योति एक्सप्रेस का नारा 
  2. अशोकनगर को दी Smart City बनाने की सौगात
  3. 20 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को दिया 10-10 हजार रुपये का उपहार

सीएम ने अशोकनगर में 188 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और 56 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन किया. साथ ही 20 हजार स्ट्रीट वेंडर्स के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए. सभा को संबोदृधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी और शिवराज सिंह चौहान की जोड़ी को शिव-ज्योति एक्सप्रेस बताया. सिंधिया ने कहा कि शिव-ज्योति एक्सप्रेस मिलकर मध्य प्रदेश का विकास करेगी. सिंधिया ने कहा कि 80 के दशक में मोती-माधव एक्सप्रेस चली थी, जिससे अर्जुन सिंह की जगह मोतिलाल वोहरा ने प्रदेश सीएम के पद से विकास कार्य किए थे. सिंधिया ने कहा इस बार शिव-ज्योति एक्सप्रेस को जीत दिलाकर प्रदेश वासी एक बार फिर विकास को चुनेंगे.

ये भी पढ़ेः- चुनावी जंग में कांग्रेस का नया प्लान, सिंधिया के गढ़ में अब पायलट नहीं प्रियंका करेंगी प्रचार

अशोकनगर को दी SmartCity बनाने की सौगात
CM शिवराज ने अशोकनगर की जनता को संबोधित करते हुए कहा जनता के विकास और प्रगति में कोई कसर नहीं आएगी. सीएम बोले अशोकनगर को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ यहां कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा. सिंचाई परियोजनाओं के साथ किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये में प्रदेश सरकार की ओर से 4 हजार रुपये जोड़कर वर्ष भर में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ेः- पायलट को लेकर खींचतान; BJP ने पूछा- बिके हुए माल पर इतना भरोसा, कांग्रेस का जवाब- खुद्दार Vs गद्दार की लड़ाई

सिंधिया ने बताया कांग्रेस को गद्दार
बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार अशोकनगर का दौरा करने वाले सिंधिया ने शिवराज को प्रदेश के लिए सबसे बेहतर बताया. राज्यसभा सांसद ने मंच से राम का नाम लेते हुए कहा कांग्रेस में राम के नहीं जय कमलनाथ के नारे के लगते हैं. उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस को ही गद्दार बता दिया. सिंधिया ने भाजपा की जीत को तय बताते हुए कहा जनता से गद्दारी का नुकसान कांग्रेस को 28 सीटें गंवाकर चुकाना पड़ेगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news