शिवराज और रमन सिंह ने जयललिता के निधन पर जताया दुख
Advertisement

शिवराज और रमन सिंह ने जयललिता के निधन पर जताया दुख

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है, पढ़िए पूरी ख़बर। 

शिवराज और रमन सिंह ने जयललिता के निधन पर जताया दुख

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई हस्तियों के साथ जे जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंचे।

वहां उन्होंने जयललिता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जयललिता का निधन एक बहुत बड़ा नुकसान है जिसे भरा नहीं जा सकता।

शिवराज ने कहा कि जयललिता ऐसे ही करोड़ों लोगों के लिए अम्मा नहीं बन गईं। 

उन्होंने गरीबों के लिए और ख़ास तौर पर महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किया है।

उधर अमेरिका दौरे से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी अम्मा को श्रद्धांजलि दी है।

जयललिता के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जयललिता का निधन बहुत बड़ा नुकसान है।

आपको बता दें कि सोमवार की रात को जयलिलता ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

74 दिनों से अस्पताल में भर्ती जयललिता को अस्पताल में ही कार्डिएक अरेस्ट हुआ था।

जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ECMO (Extracorporeal membrane oxygenation) पर रखा था, उन्हें बचाने की हर कोशिश की गई लेकिन उनका निधन हो गया। 

Trending news