MP: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक आज, PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने पर होगी चर्चा
Advertisement

MP: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक आज, PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने पर होगी चर्चा

मध्य प्रदेश में आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होने जा रही है. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होने जा रही है. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत के पैकेज 3 और 4 भी चर्चा के मुद्दों में शामिल है.

कृषि क्षेत्र पर होगा फोकस
 बैठक में पैकेज 3 को लेकर कृषि क्षेत्र की उद्यानिकी और मत्स्य पालन से जुड़े क्षेत्रों को दिए जाने वाली राहतों पर संबंधित विभाग की तरफ से प्रजेंटेशन दिया जाएगा. मीटिंग में तय किया जाएगा कि किस तरह से किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाए.

इंडस्ट्री सेक्टर को लेकर बैठक में चर्चा
वहीं पैकेज 4 के तहत इंडस्ट्री सेक्टर में ऊर्जा,कोयला,और विमानन से जुड़ी रियायतों के बारे में सभी मंत्री बात करेंगे. मुख्यमंत्री की कोशिश है कि आत्मनिर्भर भारत के तमाम रियायती पैकेज पर जल्द से जल्द अमल हो.ताकि केंद्र से राशि मिल सके.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- कोरोना नियंत्रण में सही दिशा में आगे बढ़ रहा मध्य प्रदेश

उपचुनाव को लेकर भी हो सकती है चर्चा
बताया जा रहा है कि बैठक में औपचारिक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अनौपचारिक बातचीत में मंत्रियों के साथ उप चुनाव पर भी चर्चा कर सकते हैं.आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

WATCH LIVETV: 

 

Trending news