भोपाल: मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है. मप्र के एक दैनिक में छपी खबर के अनुसार अब जंगली जानवरों से फसल को होने वाली नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. इसके लिए कैबिनेट ने संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टक्कर मारकर भाग रहे ड्राइवर को पकड़ने के लिए 3 KM तक ट्रक पर लटके रहे स्टूडेंट


ऐसे में अगर अब वन्य प्राणियों से किसानों के मकान को नुकसान पहुंचता है तो भी वे मुआवजा पाने के पात्र होंगे. साथ ही प्राकृतिक आपदा या अग्नि दुर्घटना पर आर्थिक सहायता के रूप में भी किसानों को न्यूनतम 5 हजार रुपए दिए जाएंगे. इससे पहले जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान पर मुआवजे का प्रावधान नहीं था.


दरअसल,  2017-18 में शहडोल में जंगली हाथियों ने मकान और घरेलू सामग्री को नुकसान पहुंचाया था. जिस पर वनमंडलाधिकारी ने 12 मामलों में 5.06 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा था. लेकिन उन्होंने इसे यह कहकर लौटा दिया था कि  'राजस्व पुस्तक परिपत्र ' में इसके लिए प्रविधान नहीं है.


वन विहार से जल्द छूटेंगे मटक्कली सहित ये बाघ, इंसानों पर हमले के कारण काट रहे हैं सजा


इसके बाद से ही राजस्व पुस्तक परिपत्र के पुस्तक में संशोधन का विचार किया जा रहा था. जिसे मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संशोधित कर दिया गया. सरकार के इस फैसले अब लाखों किसानों को फायदा होगा.


आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी


VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी


WATCH LIVE TV-