दरअसल, बुधवार को एक ट्रक ड्राइवर ने छात्रों की बाइक में टक्कर मार दी और वहां से ट्रक लेकर भागने लगा. जिस पर छात्र ट्रक पर चढ़ गए और ड्राइवर को ट्रक रोकने के लिए कहने लगे.
Trending Photos
मुरैना: भारी वाहनों द्वारा बाइक और कार को टक्कर मारने के बाद आप भागते हुए कई बार देख चुके होंगे. ऐसा करके ड्राइवर भारी वाहन को लेकर भाग भी जाते हैं. लेकिन मुरैना जिले में दो बहादुर छात्रों की वजह से बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर भाग रहे ड्राइवर को दबोच लिया गया.
Alert: युवती ने एप पर की 'जॉब सर्च', ठगों ने बना लिया शिकार, 66 हजार हड़पे
दरअसल, बुधवार को एक ट्रक ड्राइवर ने छात्रों की बाइक में टक्कर मार दी और वहां से ट्रक लेकर भागने लगा. जिस पर छात्र ट्रक पर चढ़ गए और ड्राइवर को ट्रक रोकने के लिए कहने लगे. लेकिन ड्राइवर ने रोकने की बजाय स्पीड और बढ़ा दिया. इस दौरान उसने 5 किलोमीटर तक 70 किलोमीटर तक ट्रक को दौड़ाया. लेकिन छात्र भी अडिग रहे और ट्रक पर लटके रहे.
इसी दौरान छात्रों ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दे दी, तब कहीं जाकर न्यू हाउसिंग बोर्ड पर ट्रक को रोककर दोनों युवाओं को सुरक्षित बचाया गया और आरोपी ड्राइवर व उसके ट्रक को सिटी कोतवाली में रखवाया गया.
WATCH LIVE TV-