जानकारी के मुताबिक वर्तमान में वन विहार में 16 बाघ हैं. जिन्हें 15 बाड़े और एक टाइगर वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इसके पायलट प्रोजेक्ट के लिए कान्हा, बांधवगढ़ व पेंच टाइगर रिजर्व को चुना गया है.
Trending Photos
भोपाल: इंसानों पर हमला करने के कारण वन विहार में सजा काट रहे मटक्कली, सत्तू, बंधू, बांधव, पंचम और शरण समेत 7 बाघ-बाघिन को जल्द आजाद किया जाएगा. इसके के लिए बांधवगढ़, पेंच और कान्हा नेशनल पार्क की टीम द्वारा जंगल में बड़े-बड़े बाड़े भी तैयार किए जा रहे हैं. वन विभाग कोर एरिया में पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है. इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद पर्यटक सफारी के दौरान खुले जंगल में देख सकेंगे.
Arjun Rampal ने 'धाकड़' की शूटिंग से निकाला समय, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में की जंगल सफारी
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में वन विहार में 16 बाघ हैं. जिन्हें 15 बाड़े और एक टाइगर वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इसके पायलट प्रोजेक्ट के लिए कान्हा, बांधवगढ़ व पेंच टाइगर रिजर्व को चुना गया है. इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NCTA) ने मंजूरी भी दे दी.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ दिखाने में दिक्कत आती है. इस दौरान कई पर्यटक बिना बाघ को देखे लौटते नहीं हैं. जिसकी वजह से उन्हें 4 से 5 बार सफारी करना पड़ता है. लेकिन इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से बाघों को बड़े इंक्लोजर में छोड़ दिया जाएगा. ऐसे में अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसे प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में लागू किया जाएगा.
POMIS: हर महीने बढ़ जाएगी घर की इनकम, ID या एड्रेस प्रूफ है तो खोले ये खाता
ये बाघ कर चुके हैं हमला
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मटक्कली के हमले में एक लड़की की मौत हो गई थी. वहीं, सत्तू ने एक व्यक्ति को मार दिया था. जबकि बंधु व बांधव के हमले में एक चौकीदार की जान चली गई थी. इसके अलावा पंचम व शरण भी इंसानों पर हमला कर चुके हैं.
इसलिए बन रहा पायलट प्रोजेक्ट
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी इंसानों पर हमला करने वाले बाघों को रेस्क्यू करके वन विहार भेजा जाता है. वन विभाग के इस फैसले का वन्यप्राणी प्रेमी हमेशा विरोध करते हैं. साथ ही बाघों को जंगल के वातावरण में रखे जाने के लिए नोएडा उप्र निवासी संगीता डोगरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी
WATCH LIVE TV-