करण मिश्रा/जबलपुर: बहादुरी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज सेना के 20 जवानों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें दो जवानों को मरणोपरांत सम्मान से नवाजा जाएगा. जबकि, 18 जवानों व सेना के अधिकारियों और उनके अपनों के बीच सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम GRC के पीवीसी परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. जवानों को यह सम्मान सेना की मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन के हाथों दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जज्बे को सलाम: खाट के सहारे महिला को 2 KM तक ले गया एंबुलेंस स्टाफ, बचा ली जान, देखिए VIDEO


इस दौरान 11 अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक, पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे. इस मौके पर पुरस्कार पाने वालों जवानों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के पूर्व सैनिक उपस्थित हेंगे.


आपको बता दें कि इस समारोह का आयोजन भारतीय सेना के वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है. इस दौरान राष्ट्र के लिए असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया जाता है. 


युवाओं ने दंडवत प्रणाम कर निकाली रैली, सीएम शिवराज से की ये मांग


इन जवानों को किया जाएगा सम्मानित
लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज, मेजर विनायक विजय, मेजर आशुतोष तोमर, मेजर निलव सुरेंद्र, मेजर भानु प्रताप सिंह, मेजर अजय कुमार, कैप्टन पीयूष शर्मा, कैप्टन रंजीत कुमार, कैप्टन सिद्धार्थ दास, कैप्टन रमन तिवारी, हवलदार पवन, हवलदार (अब नायब सूबेदार) हरिबीर सिंह, हवलदार (अब नायब सूबेदार) सुनील सिंह, हवलदार लल्तानल्ज़ोवा, लांस हवलदार (अब हवलदार) सुमित सिंह, नायक रवि रंजन सिंह (मरणोपरांत), नायक समय लाल सिंह, नायक सुरेंद्र यादव, सिपाही रोहित कुमार यादव (मरणोपरांत) और पैराट्रूपर हरि वियापक को सम्मानित किया जाएगा.


5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान, जानें कब कहां और कितने चरणों में होगी वोटिंग? इस दिन आएंगे नतीजे 


अजीब फरमान: अगर शादी में DJ पर डांस हुआ तो निकाह नहीं पढ़ेगा काजी, खड़े होकर खाना खिलाना भी मंजूर नहीं


WATCH LIVE TV-