चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है. 2 मई को सभी राज्यों को चुनाव नतीजे आएंगे. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी हैं. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 8 चरणों में चुनाव होगा. जबकि असम में तीन चरणों में चुनाव होगा. तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक ही चरण में चुनाव होगा. इन राज्यों में असम में बीजेपी की सरकार है, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, तमिलनाडु में एआईएडीएमके और केरल में लेफ्ट गठबंधन की सरकार है. जबकि पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू हैं. सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 2 मई को आएंगे.
पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा
असस की 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी
केरल की 140 विधानसभा सीटों पर एक चरण में होगा चुनाव, केरल में 6 अप्रैल को होगी वोटिंग
तमिलनाडु की 232 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा, तमिलनाडु में भी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी
केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी की सभी 30 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. पुडुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी
18.6 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना काल में इलेक्शन कमीशन ने अच्छा काम किया. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव चुनौतीपूर्ण हैं. इलेक्शन कमीशन की टीम ने चार राज्यों का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में 824 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें 18.6 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे. कोरोना के चलते राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. पांच राज्यों के 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. पश्चिम बंगाल में इस बार एक लाख से मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. सभी चुनाव कर्मी फ्रंटलाइन वर्कस होंगे. चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जाएगी.
चुनाव की गाइडलाइन
मतदान का समय इस बार 1 घंटा ज्यादा होगा. चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में सिर्फ पांच गाड़ियों की इजाजत रहेगी. इसके अलावा प्रत्याशी के साथ घर-घर जाकर केवल पांच लोग ही चुनाव प्रचार कर सकेंगे. वही नामांकन के वक्त केवल दो व्यक्ति ही प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में मौजूद रहेंगे. जबकि प्रत्याशी सिक्योरिटी मनी भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. इस बार नामांकन की ऑनलाइन सुविधा भी रहेगी. राज्य और केंद्रीय बल मिलकर चुनाव में काम करेंगे. सभी जगह चुनाव की प्रक्रिया वेबकास्टिंग से होगी. इसके अलावा सीसीटीवी की निगरानी में वोटिंग होगी. पोलिंग बूथ पर पानी, सैनिटाइजर, मास्क की सुविधा रहेगी. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव वोटर्स के लिए वोटिंग का अलग इंतजाम किया जाएगा. जिस दिन त्योहार होगा उस दिन वोटिंग नहीं होगी. चुनाव खर्च में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है.
WATCH LIVE TV