इस फैसले पर अमलीजामा 1 मार्च 2021 से पहनाया जाएगा.
Trending Photos
छतरपुर: अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर ने बड़ा ऐलान किया है. ऐलान के मुताबिक मुस्लिम समाज की शादी में डीजे बजा, डांस हुआ या फिर आतिशबाजी हुई तो कोई भी काजी निकाह नहीं पढ़ेगा. इसके अलावा अगर किसी शादी में खड़े होकर खाना खिलाया गया तो भी निकाह नहीं पढ़ेगा. इस तरह के अजीब फैसला लेने से पहले काजियों की बैठक हुई थी.
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शहजाद अली ने बताया कि यह फैसला लेने के पहले रानी तिलैया के पास अंजुमन इस्लामिया कमेटी के ऑफिस में काजियों की बैठक बुलाई गई थी. सभी की सहमति से यह फैसला लिखित में लिया गया है. इस फैसले की कॉपी जिले भर में पहुंचाई जा रही है.
अमलीजामा 1 मार्च 2021 से पहनाया जाएगा
शहजाद अली ने बताया कि इस फैसले पर अमलीजामा 1 मार्च 2021 से पहनाया जाएगा. इतना ही नहीं बाहर से आने वाले जो भी लोग छतरपुर में विवाह कराएंगे तो उन्हें इस फैसले के नियमों का पालन करना होगा. अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने ली पत्नी की जान, खुद भी लगाई फांसी, चूने से लिख गया ये बात
ये भी पढ़ें: जबलपुर में तोप के गोलों की चोरी में गहरी साजिश की आशंका, रक्षा मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
WATCH LIVE TV