युवाओं ने दंडवत प्रणाम कर निकाली रैली, सीएम शिवराज से की ये मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh856235

युवाओं ने दंडवत प्रणाम कर निकाली रैली, सीएम शिवराज से की ये मांग

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मांग की कि सारी संस्थाएं खत्म कर आयोग का गठन किया जाए. ताकि आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक भर्तियां हो सके.

युवाओं ने दंडवत प्रणाम कर निकाली रैली, सीएम शिवराज से की ये मांग

बड़वानीः व्यापम घोटाले और बेरोजगारी के विरोध में शुक्रवार को बड़वानी के युवाओं ने रैली निकाली. इस दौरान रैली में शामिल युवाओं ने दंडवत प्रणाम कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रोजगार देने की अपील की. युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना भी दिया. 

छात्रों की ये हैं मांग
सैंकड़ों की संख्या में बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. रैली के दौरान कुछ युवा दंडवत प्रणाम करते नजर आए. युवाओं की मांग है कि सरकार उन्हें रोजगार दिलाए. वहीं इन बेरोजगार युवाओं की रैली का नेतृत्व कर रहे सुमेर सिंह बड़ोले ने बताया कि उन्हें एक रिपोर्ट मिली है, जिसमें भारत में बेरोजगारी के बढ़ते संकट के बारे में बताया गया है. हर एक घंटे में 3 बेरोजगार युवा कथित तौर पर आत्महत्या कर रहे हैं. 

बड़ोले ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी बेरोजगारी का यही हाल है. इसके बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही है. छात्रों का आरोप है कि पूर्व में व्यापम घोटाला हुआ था. जिसके बाद उसका नाम बदल दिया गया लेकिन अभी भी घोटाला हो रहा है. एग्रीकल्चर की भर्ती में भी पेपर लीक होने की खबरें आईं और वहां भी घोटाला हुआ. 

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मांग की कि सारी संस्थाएं खत्म कर आयोग का गठन किया जाए. ताकि आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक भर्तियां हो और युवाओं को रोजगार मिले. 

Trending news