गुना: गुना शहर को पर्यटन नगरी की तर्ज पर विकसित करने के लिए तैयारी जारी है. शहर के सबसे प्राचीन धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी मंदिर के पास ही पुरापोसर में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा लगाई जा रही है. यह मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. इसकी ऊंचाई 110 फीट होगी. राज्य में वर्तमान में सबसे ऊंची प्रतिमा जबलपुर के बरगी नगर में मां काली की है, जिसकी ऊंचाई 108 फीट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजगढ़ में परिवार के 6 लोगों की एक साथ उठी अर्थी, एक ने मौत से कुछ घंटे पहले ही मनाया था जन्मदिन


प्रतिमा  1 करोड़ 26 लाख से स्थापित होगी
इसे स्थापित करने के लिए 1 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत आएगी. परियोजना को श्रीराम टेकरी ट्रस्ट के माध्यम से साकार किया जाएगा. इस संबंध में परियोजना को साकार करने जा रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया और गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुना में पत्रकारों को जानकारी दी.  बताया गया कि श्रीराम टेकरी धर्मस्थल को केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत के रूप में स्थापित किया जाएगा. 


कांग्रेस नेता ने खाया जहर, गणतंत्र दिवस पर महिला ने जड़े थे थप्पड़, चप्पलों से की थी पिटाई


प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 50 करोड़
इस पूरे प्रोजेक्ट पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके आसपास हाट बाजार, पंचवटी भी विकसित किए जाएंगे. इस पूरी परियोजना में तीन वर्षों से ज्यादा का समय लगेगा. परियोजना से संबंधित एक एनीमेशन भी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पत्रकारों के समने पेश किया. इसमें श्रीराम टेकरी नगर का एक काल्पनिक चित्र भी प्रदर्शित किया गया. 


सवर्णों को साधने शिवराज बनाएंगे 'सवर्ण आयोग', कांग्रेस बोली- चुनाव देख याद आए 'माई के लाल'


राम टेकरी की डिजाइन लॉन्च 
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि उनकी कोशिश गुना को मध्य प्रदेश के पर्यटन नक्शे पर लाने की है. इसी दिशा में काम किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि मंदिर की प्रेरणा उन्हें एक स्वप्न से मिली थी. उस समय उन्हें मंत्री पद भी नहीं मिला था. इसी प्रेरणा से अभिभूत होकर उन्होंने सबसे पहले टेकरी पर लाइट का इंतजाम कराया था. बुधवार को राम टेकरी की डिजाइन लॉन्च की गई.


WATCH LIVE TV