मांडू: जहाज महल में सेल्फी लेने के चक्कर में 30 फीट गहरी खाई में गिरी छात्रा, हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh838544

मांडू: जहाज महल में सेल्फी लेने के चक्कर में 30 फीट गहरी खाई में गिरी छात्रा, हालत गंभीर

छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है. ये छात्रा अपने स्कूल की तरफ से अन्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ यहां पिकनिक के लिए आई थी.

छात्रा की हालत गंभीर

कमल सिंह सोलंकी/धार: विश्व भर में प्रसिद्ध मांडू के जहाज महल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सेल्फी लेने के चक्कर में एक छात्रा करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई. युवती के चेहरे, पेट और पैरों सहित पूरे शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. जिसके कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. ये छात्रा अपने स्कूल की तरफ से अन्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ यहां पिकनिक के लिए आई थी.

जानकारी मिलने पर साथी पर्यटक और स्थानीय लोगों ने छात्रा को मांडू के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में छात्रा को धार जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें-प्यारे मियां यौन शोषण मामला: नाबालिग बच्चियों की सुपुर्दगी देने से अदालत का इनकार, परिजनों ने लगाई थी साथ रखने की अर्जी

जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के कोदड़ गांव स्थित सेंट अन्ना स्कूल की ट्रिप में विद्यार्थी और शिक्षक शनिवार को मांडू घूमने आए थे. ये पर्यटक लगभग 12:45 बजे ये जहाज महल पहुंचे थे. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त सभी फोटोग्राफी कर रहे थे. इस बीच 12वीं में पढ़ने वाली 19 वर्षीय महिमा पुत्री गजानन पटेल सेल्फी लेने के लिए महल के मुहाने पर जा पहुंची और पैर फिसलने से लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी.घटना दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है. 

पुरातत्व विभाग के संरक्षण सहायक प्रशांत पाटणकर ने बताया कि यहां सैलानी सेल्फी के चक्कर में खतरनाक स्थानों पर पहुंच जाते हैं. उनका कहना है कि ड्यूटी पर तैनात गार्ड तोलाराम पटेल ने लगभग चार बार छात्रा को रेलिंग के पास से हटने को कहा था, लेकिन वह नहीं मानी और यह दुर्घटना हो गई.

ये भी पढे़ं-बेघर बुजुर्गों की मदद को आगे आए एक्टर सोनू सूद, इंदौरवासियों से की ये अपील

गौरतलब है कि इससे पहले भी मांडू के महलों एवं प्राकृतिक स्थानों पर खाई किनारे सेल्फी का शौक जानलेवा साबित हुआ है. मांडू के अधिकांश महल खाई किनारे हैं और ऊपरी सतह पर चिकनाई भी होती है. सोशल मीडिया पर अच्छे फोटो डालने की चाह में सैलानी महलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों व खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी लेते हैं, जो कई बार दुर्घटना का सबब बनता है.

Watch LIVE TV-

Trending news