चुनाव की स्थिति में विधानसभा सचिवालय फोन पर सभी विधायकों से सेहत संबंधित जानकारी ले रहा है. आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खुद विधान सभा पहुंचकर चुनावी व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली है.
Trending Photos
भोपाल: मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के कारण स्थगित हुए प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले राज्य सभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. मतदान की तारीख घोषित होने, मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य प्रोटोकॉल के पालन की व्यवस्था की जा रही है.
चुनाव की स्थिति में विधानसभा सचिवालय फोन पर सभी विधायकों से सेहत संबंधित जानकारी ले रहा है. आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खुद विधान सभा पहुंचकर चुनावी व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली है.
ये भी पढ़ें-अजीत जोगी को आया कार्डियक अरेस्ट, हालत बेहद नाजुक
प्रदेश की तीन राज्य सभा सीटों के लिए भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी,कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया मैदान में हैं.
आपको बता दें कि ये सीटें दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो जाने के बाद से खाली हुई हैं. वैसे तो चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते इन सीटों के लिए चुनाव नहीं हो पाया है.
Watch LIVE TV-