इंदौर के मोथला गांव के 30 मजदूरों ने भी भगवान राम में अपनी आस्था और समर्पण की मिसाल पेश की है.
Trending Photos
इंदौरः अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए देश में धनसंग्रह अभियान चल रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट के अलावा विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के वालंटियर्स घर घर जाकर रामलला के मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. 15 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 350 करोड़ से ज्यादा निधि चंदे के रूप में प्राप्त हो चुकी है. गरीब अमीर सब बढ़चढ़ कर इस अभियान को अपना समर्थन दे रहे हैं.
गब्बर सिंह का डायलॉग - 'ये हाथ हमको दे दे ठाकुर', इस गांव में हकीकत बन गया
इंदौर के मोथला गांव के 30 मजदूरों ने भी भगवान राम में अपनी आस्था और समर्पण की मिसाल पेश की है. इन दिहाड़ी मजदूरों ने अपनी एक दिन की कमाई प्रभु राम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की है. भले ही ये मजदूर खेतों में काम करके दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते हों, लेकिन श्रीराम में उनकी आस्था जबरदस्त है. जब उन्होंने सुना कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्रित की जा रही है, तो उन्होंने भी अपनी एक दिन की दिहाड़ी राम मंदिर निर्माण में देने का फैसला कर लिया.
रसिक मिजाज पति से पत्नी ने ''नेहा'' बन की प्यार भरी बातें, जब मिलने पहुंचा तो उड़ गए होश
इन मजदूरों द्वारा अपनी एक दिन की दिहाड़ी राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि देने की जानकारी जब संघ के स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी संघ कार्यालय इंदौर को दी. इसके बाद संघ कार्यालय इंदौर से वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुर खुद मजदूरों के बीच उनके खेत पर पहुंचे. इन लोगो से श्रद्धा निधि प्राप्त की और उनका अभिनंदन किया. आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण साल 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
WATCH LIVE TV