नोएडा: पूरे देश में आज भैया दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई उन्हें उपहार स्वरूप कुछ न कुछ देते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र में एक भाई ने अपनी बहन को उपहार के तौर पर नई जिंदगी सौंपी है. बहन जिंदा रह सके, इसलिए भाई ने बहन को एक किडनी दान दे दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमा किए पैसे से भाईदूज पर बहन को गिफ्ट देने जा रहे थे, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया 'कंगाल'


जानकारी के मुताबिक 39 वर्षीय ग्राम प्रधान पारुल गोयल की दोनों किडनी खराब हो गई थी. जिसकी वजह से वे परेशान रहती थीं. किडनी ठीक हो सके, इसलिए पारुल ने दिल्ली, मुंबई और नोएडा के कई बड़े डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन उन्हें आराम नहीं मिला और उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने लगी. 


ऐसे हालात में पारुल के छोटे भाई अंकित ने अपनी किडनी देकर बहन की जान बचा ली. हालांकि ये मामला 31 अक्टूबर का है. लेकिन अगर आज पारुल गोयल जिंदा हैं तो छोटे भाई अंकित की वजह से. इसलिए पारुल के लिए यह भाई दूज का सबसे बड़ा तोहफा है. 


Video:जब शोले का गब्बर बन कल्याणपुर के टीआई ने किया ऐलान, मिला विभाग का नोटिस


वहीं, छोटे भाई अंकित के इस कार्य की वजह से पूरे इलाके में उसकी प्रशंसा हो रही है. ग्राम प्रधान पारुल गोयल ने बताया कि अंकित ने हमे किडनी देकर समाज के लिए एक मिसाल पेश की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अंकित की वजह से पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


Exclusive Video: हार के सवाल पर बोलीं इमरती देवी, हारी नहीं, मैं तो जीती हूं​


नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसीं, बच्चा चुराया और चलती बनीं, वाकया CCTV में कैद​


दिवाली-होली तक 10 हजार एडवांस का सरकार ने बनाया प्लान, कर्मचारी ऐसे उठा सकेंगे लाभ​


Video: हिंदू महासभा ने मनाया गोडसे का 'बलिदान दिवस'


Watch Live TV-