बाजीराव पेशवा की समाधि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Trending Photos
इंदौरः हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए केंद्रीय मंत्री जनता का आशीर्वाद लेने यात्रा पर निकल रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के तीन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र खटीक और एसपी सिंह बघेल यात्रा करेंगे. खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की यात्रा बाजीराव पेशवा की समाधि पर भी पहुंचेगी, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.
पेशवा की लगेगी भव्य प्रतिमा
दरअसल, खरगोन जिले की सनावद तहसील के रावेरखेड़ी में स्थापित विश्व के एकमात्र अपराजित योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर उनकी 321 वीं जयंती के अवसर पर खरगोन जिले में उनकी 20 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी आयोजन समिति के पदाधिकारी लक्ष्मणराव इंगले ने दी है.
अमित शाह के संज्ञान में आया था मामला
कार्यक्रम के पदाधिकारियों ने बताया कि पेशवा के समाधि स्थल पर 18 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 29 करोड़ की लागत से हो रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले 20 सालों से उपेक्षित पेशवा बाजीराव समाधि को लेकर यहां के लोग लगातार शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे थे. लेकिन केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह के संज्ञान में मामला आने के बाद राज्य सरकार द्वारा खरगोन जिले के रावर खेड़ी में 20 फीट अष्ट धातु की प्रतिमा का निर्माण किया जाना है. खास बात यह है कि इस आयोजन में बाजीराव पेशवा के वंशज भी मौजूद रहेंगे.
सिंधिया-शिवराज होंगे शामिल
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा 17 अगस्त को देवास से शुरू होगी. उनकी यात्रा 18 अगस्त को खरगोन जिले में पहुंचेगी जहां सिंधिया रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में शामिल उनके साथ सीएम शिवराज भी शामिल होंगे जहां दोनों नेता बाजीराव पेशवा की प्रतिमा का भूमि पूजन करेंगे.
बताया जा रहा है कि बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल को एक पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित किया जाएगा. इसमें इंट्रेंस गेट, टूरिज्म फेसिलिटेशन सेंटर पार्किंग एंड लेंड स्केपिंग, द्वारफवाल, स्टोन बेंचेस, पाथवे आदि सहित 29 करोड़ 90 लाख 83 हजार रुपए की लागत के कई कार्य किए जाएंगे. ताकि लोग इस प्रतिमा के दर्शन करने के साथ पेशव से जुड़े इतिहास को भी जान सके.
ये भी पढ़ेंः पुस्तक विमोचन के दौरान शिवराज बोलेः अश्लीलता बच्चों को बिगाड़ रही; नेता भ्रष्टाचार बंद करें
WATCH LIVE TV