मध्यप्रदेश में जनभागीदारी का नया मॉडल, बीजेपी कार्यकर्ता खुद करेंगे सरकारी योजनाओं की निगरानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh940564

मध्यप्रदेश में जनभागीदारी का नया मॉडल, बीजेपी कार्यकर्ता खुद करेंगे सरकारी योजनाओं की निगरानी

बीजेपी के करीब 5 लाख कार्यकर्ता करेंगे सरकार के योजनाओं की निगरानी

मध्यप्रदेश में जनभागीदारी का नया मॉडल

आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार की योजनाओं की निगरानी ग्राम पंचायत स्तर तक करने के लिए दीनदयाल अंत्योदय समितियों का  पुनर्गठन किया जाएगा. इसके तहत बीजेपी के कार्यकर्ता खुद सरकार की योजनाओं की निगरानी करेंगे. बीजेपी की कोशिश है कि सरकार की योजनाओं के लाभ से कोई वंचित न रहे.

अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचे
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि ये जरूरी है कि अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचे और साथ ही ये भी जरूरी है कि इसकी जानकारी भी हो कि योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन हो रहा या नही. इसके लिए कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे.

कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस इस योजना को लेकर बीजेपी को घेर रही है.कांग्रेस ने बीजेपी को एक डोलता हुआ जहाज बताया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की सौदे के तहत बचे कार्यकताओं को फिट करने की ये योजना है, सब फर्जीवाड़ा है.

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि "आधे से अधिक योजनाओं को 15 सालों में सरकार ने खुद बंद कर दिया, कार्यकर्ता किस योजना की निगरानी करेंगे"? साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि ये कितनी भी निगरानी कर लें लेकिन जनता का पैसा नीरव मोदी और माल्या के पास ही जायेगा. योजनाओं को सरकार खुद नहीं चला पाई. अब सरकार लोगों को पॉलिटिकल लूट में शामिल कर रही है.

ये भी पढ़ें: ढील मिलते ही लापरवाह हुए लोग! प्रशासन हुआ अलर्ट, पिकनिक स्पॉट पर लगाया प्रतिबंध

WATCH LIVE TV

Trending news