बारिश के शुरू होते ही पिकनिक स्पॉट पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई, लोग बिना मास्क देखे गए, अब प्रशासन अलर्ट हुआ.
Trending Photos
चन्द्रशेखर सोलंकी/ रतलाम: लॉकडाउन में मिली ढील के बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. कहीं बिना मास्क के लोग दिखाई दे रहे है तो कहीं एक साथ कई लोगों की भीड़ दिख रही है. वही हमने जब कुछ जगहों पर जाकर देखा तो चौकाने वाली तस्वीर सामने आई. पिकनिक स्पॉट पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई जिसको हमने पूरी जिम्मेदारी के साथ दिखाया. रतलाम में दो जगहों की तस्वीरें है जो बता रही है कि यहां खबर का असर हुआ है.
दो तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे लोग घरों से बाहर निकलकर बेख़ौफ घूम रहे है.
पहली तस्वीर में हमने कुछ दिनों पहले कोरोना काल मे प्रशासन का ध्यान आकर्षण कर बताया था कि बारिश के शुरू होते ही पिकनिक स्पॉट पर लोगो की आवाजाही शुरू हो गयी है जहां लोग बगैर मास्क के घूम रहे हैं. वही ऊंचे पहाड़ों पर खतरनाक सेल्फी ले रहे है.
वही दूसरी तस्वीर में अब देखेंगे कि प्रशासान ने इस ओर ध्यान दिया और पिकनिक स्पॉट पर आवाजाही का प्रतिबंध लगा दिया गया है. बेरिकेट्स लगा दिए गए पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है और पुलिस ऐसे पिकनिक स्पॉट पर जाकर लोगो को वहां से हटा रही है. लोग पुलिस को देखकर दौड़ भी लगाते नज़र आए.
दरसल जिला प्रशासन ने अब पिकनिक स्पॉट झरना स्थल जैसे स्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे भीड़ एकत्रित न हो सके और ऐसे स्थानों पर ऊंचे पहाड़ों से सेल्फी भी लेकर लोग अपनी जान जोखिम में न डाल सके. इन स्थानों पर बारिश के बाद लोग बड़ी संख्या में मौजमस्ती और पिकनिक के लिए पहुंचते है लेकिन फिलहाल जिला प्रशासन ने इन स्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात, फसल बीमा योजना को लेकर हुई अहम चर्चा
WATCH LIVE TV