लड़की बन दोस्त के पिता से लड़के ने की 2 साल तक चैटिंग, लगाया 8 लाख का चूना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh807258

लड़की बन दोस्त के पिता से लड़के ने की 2 साल तक चैटिंग, लगाया 8 लाख का चूना

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कमल के साथ चैटिंग करना वाली कोई लड़की नहीं बल्कि लड़का है. वह उसके बेटे का दोस्त निकला. 

सांकेतिक तस्वीर.

बीकानेर: हैलो...क्या आप मुझसे दोस्ती करोगे? मेरा नाम चाहत है और मैं आपके शहर में ही रहती हूं. एक 58 वर्षीय शख्स कमल (बदला हुआ नाम)  को सोशल मीडिया पर यह मैसेज मिला और लड़की के साथ उसकी दोस्ती हो गई. दोनों के बीच चैटिंग का सिलसिला शुरू हो गया. लड़की ने कमल से करीब दो साल तक चैटिंग की और इस दरमियान उसे ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपए ऐंठ गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब पैसे मांगे जाने से परेशान कमल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बीकानेर के सदर थाने में बीते सोमवार को उसने मुकदमा लिखवाया है. 

VIDEO: टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, रैली के रास्ते में आने पर BSF जवान को पीटा

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कमल के साथ चैटिंग करना वाली कोई लड़की नहीं बल्कि लड़का है. वह उसके बेटे का दोस्त निकला. पुलिस ने 21 वर्षीय मान सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है. मान सिंह पहले कमल के बेटे के साथ पढ़ता था. वह उसके घर भी आता जाता था, इसलिए कमल के परिवार को अच्छी तरह जान समझ गया था. इसी का फायदा उठाकर उसने अपने दोस्त के पिता के साथ ठगी की स्क्रि​प्ट लिखी. 

VIDEO: हाथ में बैटन लेकर PAK बॉर्डर पर दौड़े BSF जवान, 11 घंटों में तय की 180 KM की दूरी

पुलिस के मुताबिक चाहत की बहन नैना (दोनों ही मान सिंह सेंगर था) ने भी कमल को सोशल मीडिया पर मैसेज क​र दोस्ती का ऑफर दिया. कमल की उससे भी चैटिंग शुरू हो गई. नैना के एक मैसेज से एक दिन कमल को बहुत झटका लगा. उसने बताया कि बहन चाहत की मौत हो गई. कमल अब नैना से चैट करने लगा और धीरे-धीरे उसके करीब आ गया. इस तरह चाहत और नैना ने दो साल की चैटिंग में कमल को 8 लाख रुपए का चूना लगाया.

WATCH LIVE TV

Trending news