मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खण्डवा दौरे पर गए थे, इस दौरान भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन ने अपनी ही पार्टी के विकास और घोषणाओं पर सीएम से शिकायत करते हुए कहा कि खंडवा में भाजपा सरकार होने के बाबजूद भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.
Trending Photos
प्रमोद सिन्हा/खंडवा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खण्डवा दौरे पर गए थे, इस दौरान भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन ने अपनी ही पार्टी के विकास और घोषणाओं पर सीएम से शिकायत करते हुए कहा कि खंडवा में भाजपा सरकार होने के बाबजूद भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. बीजेपी के जनप्रतिनिधि यहां 25-30 सालों से हैं, फिर भी जनता अभी भी विकास से दूर है.
शिकायत करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा
सीएम शिवराज के खंडवा दौरे के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन ने मुख्यमंत्री से की शिकायत कहा 25-30 साल से सांसद, महापौर, विधायक सब भाजपा के हैं, फिर भी बायपास, पेयजल की व्यवस्था नहीं है. भाजपा के प्रतिनिधित्व के बावजूद यहां पर नर्मदा पाइपलाइन और बायपास अब तक नहीं बन पाया. जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी तंज कसा है. कांग्रेस विधायक ने कहा अब चलेंगे गप्पों के तीर खंडवा पहुंचेगे घोषणा वीर.
पहले की तरह घोषणा ही रह जाएगी
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री ने खंडवा के लिए कुछ नहीं किया और खण्डवा की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. अब उपचुनाव आया तो याद आने लगी. ये बात खुद अब भाजपा के नेता कर रहे हैं. अभी और घोषणाएं होगी और पहले की तरह ये घोषणा ही रह जाएंगी.
भाजपा नेता ने मंच पर बैठे पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा माफिया, कार्यक्रम पर उठे सवाल
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने खण्डवा के झूठे विकास की सच्चाई बयान करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन, 25-30 साल से सांसद, महापौर, विधायक सब भाजपा के है फिर भी बायपास, पेयजल की व्यवस्था नहीं है, शिवराज जी खंडवा की जनता को जवाब दीजिये?
BJP पार्षद ने की थी महिला की बेरहमी से पिटाई, अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, पीड़िता ने कही बड़ी बात
कांग्रेस लकीर पीटती रहे
कांग्रेस के आरोपों पर रजनीश अग्रवाल महामंत्री बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है, और बीजेपी की पहचान ही विकास है जो हमने कर के दिखाया है. पहले बिजली ,पानी की समस्या को जब जानते है सबने भोगा है. लेकिन बीजेपी ने इसे खत्म किया. कांग्रेस केवल लकीर पीटती रहे बीजेपी विकास करती रहेगी.
WATCH LIVE TV