शराब दुकान के पास घूम रही थीं लड़कियां, लड़के ने पूछ लिया तो दोनों ने कर दी उसकी धुनाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh980701

शराब दुकान के पास घूम रही थीं लड़कियां, लड़के ने पूछ लिया तो दोनों ने कर दी उसकी धुनाई

बैतूल एक युवक को लड़कियों से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. लड़कियों ने उसके सिर से सारा भूत उतार दिया. युवक ने दो युवतियों पर कमेंट किया था जिससे दो गुस्सा हो गईं और उसे अच्छा-खासा सबक सिखा दिया. युवतियों का आरोप है कि युवक उनपर फब्तियां कस रहा था.

लड़के की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल

बैतूल: बैतूल एक युवक को लड़कियों से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. लड़कियों ने उसके सिर से सारा भूत उतार दिया. युवक ने दो युवतियों पर कमेंट किया था जिससे दो गुस्सा हो गईं और उसे अच्छा-खासा सबक सिखा दिया. युवतियों का आरोप है कि युवक उनपर फब्तियां कस रहा था. युवतियों की पिटाई वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, रात करीब 10 बजे बैतूल के गंज बस स्टैंड पर शराब दुकान के पास ये युवतियां घूम रही थीं. उसने पूछा कि इतनी रात को कहां घूम रही हो. इसके बाद इतना सुनते ही लड़कियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. गंज थाने में तैनात एएसआई जुगल किशोर के मुताबिक शराब दुकान के पास घूम रही युवतियों पर गर्ग कॉलोनी निवासी 20 साल के मोहसिन ने कुछ कमेंट्स कर दिया था. जिससे युवतियां नाराज हो गयीं. उन्होंने युवक को मौके पर ही पकड़ा और उसकी धुनाई शुरू कर दी. तभी किसी ने गंज थाना पुलिस को फोन कर दिया. 

ये कैसा अंधविश्वास! बारिश के लिए बच्चियों को नग्न कर गांव भर में घुमाया

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ की. हालांकि लड़कियों ने घटना की रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया.

नशे में 11 KV हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवकः पैर में रस्सी बांधकर लटक गया 100 फीट ऊपर

WATCH LIVE TV

Trending news