MP के इस जिले में धड़ल्ले से चल रहा धर्मांतरण का खेल, 5000 देकर आदिवासियों को बना देते क्रिश्चयन
पुलिस ने बताया सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में रहने वाले एक परिवार का धर्मांतरण कराने का प्रयास किया गया है.
शहडोलः मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले से धर्मांतरण का दवाब बनाने का मामला सामने आया है. जहां 5 हजार रुपए का लालच देकर धर्मांतरण का प्रयास किया गया है. इस मामले में एक पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.
दरअसल, धर्मांतरण से जुड़ा यह मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां कुछ लोग ग्रामीणों पर जबरन क्रिश्चयन धर्म अपनाना चाहते हैं. जिसके बाद एक लड़की ने पूरे मामले में शिकायत की है. सोहागपुर पुलिस ने शिकायत के आधार धर्मांतरण कराने वाले 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में रहने वाले एक परिवार का धर्मांतरण कराने का प्रयास किया गया है. हीरालाल बैगा, पार्वती बैगा, संजू बैगा और धानूराम यादव यादव द्वारा लगभग 20 दिनों पहले जय सिंह के घर आकर धर्म परिवर्तन के प्रयास पर 5 हजार रुपए और क्रिश्चयन धर्म की पवित्र बाइबिल पुस्तक देकर सभी को इसे पढ़ने के लिए कहा और क्रिश्चयन धर्म अपनाने के का दवाब बनाया.
कुछ दिनों बाद ये लोग फिर जय सिंह के घर पहुंचे और उससे पूछा कि जो पुस्तक उन्होंने दी थी वह पढ़ रहे हो या नहीं. जिससे जय सिंह ने मना कर दिया. जबकि ऐसा न करने पर उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद फरियादी ने सोहागपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की.
पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि चारों व्यक्तियों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं को तहत मामला दर्ज किया गया है. जबकि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है. अगर कोई आरोपी मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ट्रेन में मिली राजस्थानी युवक की लाश, टॉयलेट के पास दस घंटे पड़ा रहा शव
WATCH LIVE TV