आमला जीआरपी ने जयपुर मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान निवासी युवक की लाश बरामद की है.
Trending Photos
बैतूल: आमला जीआरपी ने जयपुर मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान निवासी युवक की लाश बरामद की है. मृतक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है. जो राजस्थान के सीकर का रहने वाला था. मृतक की पहचान उसके मोबाइल और आधार कार्ड से हुई है.
जल, जंगल, जमीन पर अपने हक के लिए आदिवासियों ने किया खंडवा कलेक्ट्रेट का घेराव
दरअसल जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल के मुताबिक जयपुर से मैसूर जा रही जयपुर एक्सप्रेस क्रमांक 12976 के एस 1 कोच के टॉयलेट के पास एक लाश पड़ी होने की सूचना रेलवे कंट्रोल से मिली थी. जिसके बाद ट्रेन को आमला में रुकवाकर तलाश में व्यक्ति का शव कोच के टॉयलेट के पास पड़ा मिला. जिसे उतरवाकर पीएम के लिए सीएचसी हॉस्पिटल आमला भेजा गया. मृतक के मोबाइल में मिली कॉल डिटेल के आधार पर उनके परिजनों को खबर की गई है. जो कल आमला पहुचेंगे.
हार्ट अटैक से मौत
इधर मामले की पड़ताल कर रहे उप निरीक्षक आरएस रघुवंशी ने बताया कि परिजनों की मौखिक सहमति के बाद शव का परीक्षण करवा लिया गया है. पीएम में मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. निरीक्षक रघुवंशी ने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सीकर निवासी दीपक के तौर पर हुई है. उसके पास दिल की बीमारियों से संबंधित दवा भी पाई गई है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पर धोखाधड़ी का आरोप, प्रदेश सचिव ने ही दर्ज कराया 420 का मुकदमा
दस घंटे पड़ी रही लाश
मृतक की लाश जिस तरह अकड़ी हालत में मिली है. उससे आशंका है कि वह करीब 10 घंटे से टॉयलेट के पास ही पड़ी थी. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. बोगी के यात्री मान रहे थे कि व्यक्ति टॉयलेट के पास सोया हुआ है. जबकि वह मर चुका था. आमला में जब उसकी लाश उतारी गई तो वह पूरी तरह अकड़ चुकी थी. जिससे अनुमान है कि व्यक्ति की करीब दस घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी. जीआरपी आमला ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
WATCH LIVE TV