CGBSE Board Result 2024: छत्तीसगढ़ में बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक आज का दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. बता दें कि बोर्ड आज 10वीं - 12 वीं के नतीजों को जारी करेगा.
Trending Photos
CGBSE Board Result 2024: लंबे समय से बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. छत्तीसगढ़ बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे 10वीं - 12 वीं के बोर्ड नतीजों को जारी करेगा. नतीजों को लेकर छात्रों में जहां एक तरफ जबरदस्त उत्साह है वहीं दूसरी तरफ डर का भी माहौल है. इस साल सीजी बोर्ड में कुल 7 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. इसमें से 10वीं कक्षा के 3 लाख छात्र और 12वीं में 4 लाख छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड का रिजल्ट आप कैसे चेक कर सकते हैं आइए जानते हैं.
33% अंक जरूरी
सीजी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी सब्जेक्ट में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगी. 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के लिए सीजी बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800-233-4363 भी जारी कर दिया है. इस नंबर पर 1 मई से सुविधा चालू कर दी गई थी. 15 मई तक आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकेंगे. इसके अलावा सीजी बोर्ड मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे मुफ्त परामर्श भी देगी.
सीएम साय ने दी शुभकामना
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय बच्चों, सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं. जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है. निराश होने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में सदैव आगे बढ़ें.
इन वेबसाइट के जरिए आप अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं
कैसे करें चेक