MP News: बैतूल में फिर धर्म परिवर्तन पर बवाल, बजरंग दल ने मिशनरी स्कूल पर जड़ा ताला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2048188

MP News: बैतूल में फिर धर्म परिवर्तन पर बवाल, बजरंग दल ने मिशनरी स्कूल पर जड़ा ताला

Betul News: बैतूल जिले के सदर इलाके में आज हिंदू संगठन बजरंग दल ने ईसाई मिशनरी के मिशन स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा कर दिया.

 

MP News: बैतूल में फिर धर्म परिवर्तन पर बवाल, बजरंग दल ने मिशनरी स्कूल पर जड़ा ताला

रूपेश कुमार/ बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला है. दरअसल जिले के सदर इलाके में आज हिंदू संगठन बजरंग दल ने ईसाई मिशनरी के मिशन स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिशनरी के स्कूल में घुस कर तालाबंदी कर दी. जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

बजरंग दल ने लगाया आरोप
बजरंग दल का आरोप है कि ईसाई मिशनरी के लोग यहां पर हर रविवार के दिन ग्रामीण इलाकों के लोगों का धर्मांतरण करने का काम करते हैं. और प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती है, जिसकी जानकारी पहले भी प्रशासन को दी थी. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संस्थान पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ईसाई मिशनरी के लोगों के बीच जमकर बहस भी हुई.

लोगों को थाना लेकर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों को अपने साथ लेकर कोतवाली थाने पहुंची. बजरंग दल का आरोप है कि मिशनरी के लोग शिक्षण संस्थान और रहवासी मकान में प्रार्थना सभाएं आयोजित करते हैं, जिसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है. लेकिन इसके बावजूद मिशनरी के लोग धर्म परिवर्तन सहित प्रार्थना सभाएं इन संस्थानों में कर रहे हैं. जिसका विरोध बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें: Betul News: मोहन सरकार में धर्म परिवर्तन! हो गया ये एक्शन, अब नहीं होगी हिम्मत

 

स्कूल में तालाबंदी
धर्मांतरण को लेकर आज सदर के मिशनरी स्कूल पर बजरंग दल ने तालाबंदी की है. प्रार्थना सभा में आए लोगों की माने तो वे किसी के दबाव में यहां पर नहीं आए हैं. अपनी मर्जी से भी प्रार्थना सभा में उपस्थित होते हैं. उन्हें किसी तरह का कोई प्रलोभन नहीं दिया जाता है. कोतवाली थाने में बड़ी संख्या में बजरंग दल और ईसाई मिशनरी से जुड़े हुए लोग मौजुद है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को सुन रही है. पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Trending news