Chhattisgarh Board Exam: जारी हुई 10वीं-12वीं बोर्ड दूसरी परीक्षा की डेट, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2325157

Chhattisgarh Board Exam: जारी हुई 10वीं-12वीं बोर्ड दूसरी परीक्षा की डेट, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ में बोर्ड के एग्जाम में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का सुनहरा मौका है. बता दें कि दूसरी बार आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा की डेट जारी हो गई है. 

Chhattisgarh Board Exam: जारी हुई 10वीं-12वीं बोर्ड दूसरी परीक्षा की डेट, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराने का फैसला लिया था. इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई थी. ऐसे में अब दूसरी बार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. दूसरी बार आयोजित की जाने वाली परीक्षा की डेट भी जारी कर दी गई है. दूसरी बार परीक्षा देने के लिए 82 हजार बच्चों ने आवेदन किया है. 

जारी हुई डेट 
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इस साल बोर्ड की परीक्षा को दो बार कराए जाने का निर्णय लिया था. दूसरी बार परीक्षा के लिए 10वीं- 12वीं को मिलाकर 82 हजार बच्चों ने आवेदन किया है. जबकि पहली परीक्षा यानि की जो मार्च में आयोजित हुई थी उसके लिए लगभग 6 लाख बच्चों ने आवेदन किया था.  दूसरी बार होने वाली 12वीं की परीक्षा 23 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक चलेगी. जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने फैसला लिया है कि अब राज्य में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसमें पहली बार होने वाली परीक्षा का आयोजन फरवरी- मार्च के महीने में होगा जबकि दूसरी बार जून- जुलाई में परीक्षा होगी. 

इसलिए लिया गया फैसला
छत्तीसगढ़ सरकार के नए नियम के तहत अब बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों का साल खराब नहीं होगा. पहली मुख्य बोर्ड परीक्षा में किसी विषय में फेल हुए छात्र दूसरी बार आयोजित परीक्षा में बैठकर अनुत्तीर्ण हुए विषय की दोबारा परीक्षा दे सकेंगे. इससे उन्हें पास होने का एक और मौका मिल सकेगा. 

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2023-2024
सत्र 2023-2024 के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की पहली परीक्षा का आयोजन मार्च के महीने में किया गया था. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से 24 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस सत्र में दोनों कक्षाओं में करीब 6 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी. मई के महीने में दोनों बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए गए थे.

Trending news