रायपुरः छत्तसीगढ़ में अपने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मुकाबले प्रतिदिन के 5 हजार मरीज ज्यादा आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को करीब 15 हजार मरीज मिले, वहीं मध्य प्रदेश के हालात भी बुरे हैं, यहां करीब 10 हजार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई स्थानों पर लॉकडाउन 26 अप्रैल तक भी बढ़ाया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दौरान प्रदेश में किन व्यवस्थाओं को छूट दी गई और किन व्यवस्थाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.


यह भी पढ़ेंः- CG Coronavirus Live Updates: नगर सेना के 42 जवान पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार


इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन


  • बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए आवश्यक क्वारंटाइन में रहना होगा.

  • ट्रेन और प्लेन से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले का RTPCR निगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.

  • मीडियाकर्मी वर्क फ्रॉम होम करें. आवश्यक परिस्थिति में ही बाहर निकलें और अपना ID साथ में रखें.

  • आवश्यक परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वालों को ई-पास अपने साथ रखना होगा.


ये व्यवस्थाएं रहेंगी बंद


  • स्कूल, कॉलेज, सभी शैक्षणिक गतिविधियां

  • सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक

  • सभाएं, जुलूस, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन

  • सभी शराब दुकानें

  • धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर जाना

  • कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, टॉकीज और मॉल


यह भी पढ़ेंः- गांवों में क्यों ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पा रहा है कोरोना, अहम रिसर्च में हुआ इसका खुलासा


ये व्यवस्थाएं खुली रहेंगी


  • मेडिकल

  • अस्पताल

  • कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर

  • स्वास्थ्यकर्मी

  • मीडियाकर्मी

  • एटीएम

  • पेट्रोल पंप

  • जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही पेट्रोल दिया जाएगा

  • सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6.30 तक दूध की दुकानें

  • अखबार वितरण भी दूध वितरण के समय ही करें

  • LPG सिलेंडर की बुकिंग फोन पर ही करें

  • गैस सिलेंडर घरों तक डिलीवरी कर सकेंगे

  • फैक्ट्री और उद्योगों में कोविड गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य

  • इंडस्ट्रीज कैम्पस में मजदूरों का काम जारी रहेगा

  • बिजली, पानी जैसी जरूरी चीजों के ऑफिस खुले रहेंगे

  • सरकारी उपक्रम दफ्तर खुले रहेंगे

  • शादी-समारोह में 10 लोगों को मंजूरी

  • दाह-संस्कार में 10 लोग आ सकेंगे


इन जिलों में इस तारीख तक रहेगा लॉकडाउन                
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. उसी के तहत राजधानी रायपुर समेत 16 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.


क्र. स्थान कब तक लॉकडाउन
1 रायपुर  19 अप्रैल
2 कोरिया  19 अप्रैल
3 दुर्ग  19 अप्रैल 
4 राजनांदगांव 19 अप्रैल
5 बेमेतरा 19 अप्रैल
6 कोरबा  22 अप्रैल
7 रायगढ़  22 अप्रैल
8 पेंड्रा 21 अप्रैल
9 धमतरी  26 अप्रैल 
10 सरगुजा  23 अप्रैल
11 बिलासपुर  21 अप्रैल 
12 गरियाबंद  23 अप्रैल
13 जांजगीर 23 अप्रैल
14 बालौदबाजार 21 अप्रैल
15 बलरामपुर  25 अप्रैल
16 मुंगेली  21 अप्रैल

यह भी पढ़ेंः- कोरोना व्यवस्था ध्वस्त! कांग्रेस का सरकार पर वार, "MP के स्वास्थ्य मंत्री लापता, ढूंढने वाले को मिलेंगे 5100 रुपए"


यह भी पढ़ेंः- CGPSC Mains Exam 2021: टल सकती है 18 अप्रैल से आयोजित होने वाली परीक्षा, जानें यहां


WATCH LIVE TV