CG Coronavirus Live Updates: नगर सेना के 42 जवान पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh885059

CG Coronavirus Live Updates: नगर सेना के 42 जवान पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. उसी के तहत राजधानी रायपुर समेत 16 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

CG Coronavirus Live Updates: नगर सेना के 42 जवान पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार
LIVE Blog

रायपुर: देश के बाकी राज्यों की ही तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में गुरुवार को आए 15,256 कोविड मरीजों के बाद प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख पार कर चुका है. यहां गुरुवार 105 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से दम तोड़ा, राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 3,438 मामले सामने आए. वहीं रायपुर में ही सबसे ज्यादा 60 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. 

इन जिलों में इस तारीख तक रहेगा लॉकडाउन                
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. उसी के तहत राजधानी रायपुर समेत 16 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. 

क्र. स्थान कब तक लॉकडाउन
1 रायपुर  19 अप्रैल
2 कोरिया  19 अप्रैल
3 दुर्ग  19 अप्रैल 
4 राजनांदगांव 19 अप्रैल
5 बेमेतरा 19 अप्रैल
6 कोरबा  22 अप्रैल
7 रायगढ़  22 अप्रैल
8 पेंड्रा 21 अप्रैल
9 धमतरी  26 अप्रैल 
10 सरगुजा  23 अप्रैल
11 बिलासपुर  21 अप्रैल 
12 गरियाबंद  23 अप्रैल
13 जांजगीर 23 अप्रैल
14 बालौदबाजार 21 अप्रैल
15 बलरामपुर  25 अप्रैल
16 मुंगेली  21 अप्रैल

 

16 April 2021
11:12 AM

गरियाबंद: प्रदेश में गुरुवार को 15 हजार से भी ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि के बाद जानकारी मिली कि गरियाबंद नगर सेना के जवानों तक भी संक्रमण पहुंच गया. गरियाबंद नगर सेना ऑफिस के 42 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 16 जवानों की कोविड रिपोर्ट आना अब भी बाकी है. बता दें कि इन सभी जवानों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं. बावजूद इसके ये सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. 

Trending news