छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य सेवा मेंस की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
रायपुर: CGPSC Mains Exam 2021: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण का असर राज्य सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा पर भी पड़ सकता है. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 18 अप्रैल से 21 जून तक आयोजित की जाएगी. लेकिन जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि यह परीक्षा स्थगित की जा सकती है. हालांकि आयोग की तरफ से अभी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
MP BOARD: अब 10वीं-12वीं के छात्रों को दी गई ये बड़ी राहत, क्लिक कर जानें
दो पालियों आयोजित होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य सेवा मेंस की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से लगभग सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से इसके आयोजन पर संकट मंडराने लगा है.
एडमिट कार्ड पहले ही हो चुका है जारी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है. वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
गांवों में क्यों ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पा रहा है कोरोना, अहम रिसर्च में हुआ इसका खुलासा
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- राज्य सेवा मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH LIVE TV