छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भाजपा की प्रदेश डी पुरंदेश्वरी के थूकने वाले बयान पर अब सियासत गर्माने लगी है. कांग्रेस ने अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर भाजपा की कड़ी निंदा कर विरोध जताया है.
Trending Photos
सरवर अली/कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भाजपा की प्रदेश डी पुरंदेश्वरी के थूकने वाले बयान पर अब सियासत गर्माने लगी है. कांग्रेस ने अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर भाजपा की कड़ी निंदा कर विरोध जताया है. रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण मनेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरों के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी तिराहे भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसके बाद भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि आगर भाजपा नेताओं के थूक में इतना दम है तो महंगाई पर थूकें. ताकि यह कम हो जाए.
विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि भाजपा नेता अपना होश खोकर विचलित हो गए हैं. वे अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं जबकि प्रदेश की कांग्रेस की भूपेश सरकर किसान, मजदूर, आदिवासी हितैषी सरकार है, जो सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है. प्रदेश की भूपेश सरकार के कामकाज को देखते हुए भाजपा नेता अपना होश खो बैठे हैं और अनर्गल अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं.
Video: कांग्रेस नेताओं ने भैंस के आगे बजाई बीन, भैंस का रिएक्शन बना देगा आपका दिन
कमरों ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार बेतहाशा महंगाई कर रही है. अगर भाजपा के लोगों के थूक में इतना ही दम है तो वे केंद्र सरकार पर थूकें जिससे महंगाई धराशायी हो जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा की अमर्यादित भाषा को छत्तीसगढ़ प्रदेश का आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. कमरों ने कहा कि भाजपा के लोग मर्यादा में रहकर किसी शब्द का उपयोग करें, अमर्यादित भाषा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी.
WATCH LIVE TV