भोपाल: टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हरा दिया. चोट से जूझ रही टीम इंडिया ने इसी के साथ इतिहास भी रच दिया. इस ऐतिसाहिक जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी टीम  इंडिया की जीत की तारीफ की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवराज ने की पंत की 'जयकार'
ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत की जयकार की है. शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'बहुत सारे उतार-चढ़ाव, अनिश्चितता और अप्रत्याशितता, लेकिन अंत में टीम इंडिया विजेता बनकर उभरी, पूरी टीम को बधाई और युवा ऋषभ पंत की जयकार, आपने भारत को गौरवान्वित किया है, बढ़ते रहें.'



ये भी पढ़ें: अश्विन को "The Gaba" का डर दिखा रहे थे टिम पेन, भारत ने चूर-चूर कर दिया कंगारू कप्तान का घमंड


सिंधिया ने भी की तारीफ
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भारत की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट मैच श्रृंखला में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ये जीत भारतीय खिलाड़ियों के हौसले और हिम्मत की है. देश को आप पर गर्व है.'



पंत को चुना गया मैन ऑफ द मैच
ब्रिस्बेन में मिली इस महाजीत के कई हीरो रहे, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, सभी ने जीत के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन एक खिलाड़ी जिसने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया, वो हैं ऋषभ पंत. ऋषभ पंत ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को मैच जिताया. पंत को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया और उन्होंने इस जीत को अपने करियर के सबसे लम्हों में से एक बताया.


आलोचकों को पंत का करारा जवाब
पंत के इस प्रदर्शन के बाद उनके आलोचकों के भी मुंह बंद हो गए. पंत की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी पर अकसर सवाल खड़े होते हैं, लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने ब्रिसबेन टेस्ट में दिखाया कि आखिर क्यों वो इतने खास हैं. इस जीत के साथ पंत की सभी तारीफ कर रहे हैं.


पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रिषभ पंत भारत के लिए सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले वे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रिषभ पंत ने महेंद्र सिंह धौनी जैसे महान विकेट कीपर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. 


ये भी पढ़ें: India की ऐतिहासिक जीत पर रमन सिंह बोले- इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना, CM बघेल ने छत्तीसगढ़ी में किया ट्वीट


ये भी पढ़ें: BCCI टीम इंडिया को देगा 5 करोड़ रुपये का बोनस, जय शाह ने किया ऐलान, सीरीज जीत से PM मोदी भी खुश


WATCH LIVE TV