ब्रिसबेन गाबा के मैदान पर 3 विकेट से जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हराई है.
Trending Photos
मुंबईः भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के अपराजेय रहने के 32 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसी के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी 2-1 से अपने नाम किया. भारत की जीत से खुश बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने टीम को 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. सीरीज जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी है.
The @BCCI has announced INR 5 Crore as team bonus. These are special moments for India Cricket. An outstanding display of character and skill #TeamIndia #AUSvIND #Gabba
— Jay Shah (@JayShah) January 19, 2021
'भारत ने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया'
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने भारतीय टीम के लिए 5 करोड़ का ऐलान करने के साथ ही कहा, "ऑस्ट्र्रेलिया में सीरीज जीत भारत के लिए महत्तवपूर्ण पल है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर अद्भुत खेल और चरित्र का प्रदर्शन किया है." उन्होंने कहा कि इस भारतीय टीम ने अपने खेल और प्रतिभा से पूरे देश को मोटिवेट किया है. उन्होंने मो. सिराज के प्रदर्शन को टीम के लिए महत्तवपूर्ण बताया. वहीं बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी टीम को ऐतिहासित जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन हालातों में भारतीय टीम की सीरीज जीत क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद की जाएगी.
Just a remarkable win...To go to Australia and win a test series in this way ..will be remembered in the history of indian cricket forever ..Bcci announces a 5 cr bonus for the team ..The value of this win is beyond any number ..well done to every member of the touring party..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 19, 2021
टीम की जीत पर विराट कोहली ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, जो इस वक्त पेटरनीटी लीव पर भारत में ही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये जीत उन सभी को मुंह तोड़ जवाब देगी, जिन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद टीम पर डाउट किया था.
WHAT A WIN Yessssss. To everyone who doubted us after Adelaide, stand up and take notice. Exemplary performance but the grit and determination was the standout for us the whole way. Well done to all the boys and the management. Enjoy this historic feat lads. Cheers@BCCI pic.twitter.com/CgWElgOOO1
— Virat Kohli (@imVkohli) January 19, 2021
गाबा में जीत पर PM मोदी भी खुश
ब्रिसबेन टेस्ट जीतने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि टीम की जीत पर हम सभी बेहद खुश हैं. बता दें कि भारत में इंग्लैंड से होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम टीम का चयन भी आज ही होगा. टीम का सेलेक्शन नई कमेटी द्वारा किया जाएगा.
We are all overjoyed at the success of the Indian Cricket Team in Australia. Their remarkable energy and passion was visible throughout. So was their stellar intent, remarkable grit and determination. Congratulations to the team! Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2021
यह भी पढ़ेंः- अश्विन को "The Gaba" का डर दिखा रहे थे टिम पेन, भारत ने चूर-चूर कर दिया कंगारू कप्तान का घमंड
यह भी पढ़ेंः- चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे रचा इतिहास, गाबा में 32 साल बाद हारे कंगारू
WATCH LIVE TV