अश्विन को "The Gaba" का डर दिखा रहे थे टिम पेन, भारत ने चूर-चूर कर दिया कंगारू कप्तान का घमंड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh830965

अश्विन को "The Gaba" का डर दिखा रहे थे टिम पेन, भारत ने चूर-चूर कर दिया कंगारू कप्तान का घमंड

भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टिम पेन के मुंह पर करारा तमाचा मारा है. उनका घमंड चकनाचूर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह किसी जग हंसाई से कम नहीं है कि जिस गाबा के मैदान पर वह खुद को अजेय मानता था, वहीं पर भारत ने उसको कभी न भूलने वाली करारी हार दी है. 

गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तिरंगे के साथ.

नई दिल्लीः टीम इंडिया ने साल 2021 की शुरुआत इतिहास रचने के साथ किया है. कई स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद कम अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर गाबा टेस्ट मैच में उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर ली. यह 32 साल बाद में पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को ब्रिसबेन में हार का सामना करना पड़ा हो.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया. इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था. लेकिन यह टेस्ट सीरीज भारत की ऐतिहासिक जीत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की स्लेजिंग और दर्शकों के बुरे बर्ताव के लिए याद किया जाएगा.

भारत ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया ही नहीं है बल्कि कंगारुओं के घमंड को भी चकनाचूर कर दिया है. कौन इस बात को कौन भूल सकता है कि ऑस्ट्रेलियन कप्तान टिम पेन ने सिडनी टेस्ट में आर अश्विन को स्लेज करते हुए घमंड में कहा था, ''मैं गाबा टेस्ट के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. गाबा टेस्ट के लिए हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं.''

सैंड पेपर कांड के स्टीव स्मिथ की जगह टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने. उनकी कप्तानी में कंगारुओं ने एक बुरे अध्याय से वापसी की. देश.विदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया. अपनी लीडरशिप के लिए पेन ने खूब तारीफ बटोरी. लेकिन सिडनी टेस्ट के 5वें दिन उन्होंने दिखा दिया कि उनका चाल.चरित्र ऑस्ट्रेलियन है. पेन ने अश्विन के साथ खूब बदतमीजी की. उनके द्वारा अश्विन को दी गई गालियां स्टंप माइक में सुनी गईं.

सिडनी टेस्ट के पांचवे दिन नाथन लॉयन गेंदबाजी कर रहे थे. तभी बैंटिग कर रहे अश्विन के आस पास खड़े ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स उनका ध्यान भटकाने की कोशिशों में लगे थे. जैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद हल्की पड़ने लगी कप्तान पेन का ''दर्द'' बाहर आने लगा. वह स्लेजिंग के दौरान अपनी मर्यादा भूल गए.

पेन ने कहा, ''मैं गाबा टेस्ट के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. हम गाबा में आखिरी टेस्ट के लिए तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं अश्विन.’’ आर अश्विन ने इस बात का पलटते हुए तुरंत जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''तुम्हें भारत में देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. वह तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी.'' इस बात पर पेन भड़क गए और अश्विन के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा, ''तुम ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता हो क्या. कम से कम मेरे टीममेट मुझे पसंद तो करते हैं.''  

पेन ने अश्विन को एक गंदी गाली देते हुए आगे कहा, ''मेरे पास तुमसे कहीं ज्यादा भारतीय मित्र हैं. यहां तक कि तुम्हारे साथियों को भी लगता है कि तुम बेकार हो, है कि नहीं?'' इस पर अश्विन ने कहा, ''तुम्हारा हो जाए तो बताना.'' पेन ने कहा, ''मैं पूरे दिन बात कर सकता हूं. तुम बस गाबा पहुंचने तक इंतजार करो.''

अब भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टिम पेन के मुंह पर करारा तमाचा मारा है. उनका घमंड चकनाचूर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह किसी जग हंसाई से कम नहीं है कि जिस गाबा के मैदान पर वह खुद को अजेय मानता था, वहीं पर भारत ने उसको कभी न भूलने वाली करारी हार दी है. साथ ही घर में घुसकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बादशाहत को चुनौती दी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news