रोज सुबह साथ जाते थे मंदिर, आज अकेले पत्नी को भेजा फिर उठाया ऐसा कदम
छत्तीसगढ़ के धमतरी में शनिवार सुबह एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में शनिवार सुबह एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक सब इंस्पेक्टर टिंबक राव नायक (56) लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी के चलते परेशान थे, और बीमारी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
जूनियर डॉक्टर्स का समर्थन करना सीनियर्स को पड़ा भारी, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज ने कर दिया सस्पेंड
बता दें कि टिंबक राव धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे. रुद्री थाना पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि नायक के आरक्षक बेटे की 2015 में बस्तर में मौत हो गई थी. उसके कुछ समय बाद वे सूनापन महसूस करते थे. उनकी एक बेटी है, जिसका विवाह हो चुका है. आवास में पति-पत्नी दोनों ही रहा करते थे.
पति-पत्नी और वो: चरित्रशंका पर पत्नी के साथ पति ने वो किया जिसे जानकर रूह कांप जाए
हमेशा साथ जाते थे मंदिर
रुद्री थाना टीआई युगल किशोर ने बताया कि टीआर नायक अजाक थाना में पदस्थ थे. पति पत्नी दोनों अक्सर सुबह मंदिर जाया करते थे, लेकिन शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मंदिर भेज दिया. जिसके बाद सुबह 6 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनके पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हां ये जरूर है कि वह कुछ समय से अस्वस्थ रहा करते थे.
WATCH LIVE TV