`मेहमानों की संख्या बढ़ा दो मैडम` फेरे से पहले गाइडलाइन के फेर में फंसा दूल्हा, कार्ड लेकर पहुंचा परमिशन लेने
इंदौर में नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. इसके साथ ही शादी समारोह में अब 250 लोगों से ज्यादा को शामिल होने की परमिशन नहीं दी गई है.
इंदौर: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. रात 10 से 6 बजे तक रहने वाले नाइट कर्फ्यू की नई समय सीमा तय की गई है. इंदौर कलेक्टर ने कहा अब शहर के मार्केट व दुकानें रात 8 से सुबह 6 बजे तक बन्द रहेंगी. साथ ही शादी ब्याह में 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. जिसके बाद एक दूल्हा अपनी शादी की पत्रिका लेकर तय सीमा से ज्यादा मेहमानों की परमिशन लेने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गया.
ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी
ये हैं कोरोना की नई गाइड लाइन
1. शादी ब्याह में 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी.
2. बारात में मात्र 50 लोग हो सकेंगे शामिल.
3. शहर के मार्केट व दुकानें रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी.
4. शव यात्रा व जनाजे में 50 लोगों की अनुमति रहेगी.
5. रैली, जुलूस व सभी तरह के धरना प्रदर्शन कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.
6. 9वीं से 12वीं के बीच सभी स्कूल व कोचिंग बंद रहंगे.
7. 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी डाउट क्लियर करने के लिए कोचिंग या स्कूल जा सकेंगे.
8. माल वाहक वाहनों और बसों के आवागमन को पूरी तरह की छूट दी गई है.
9. सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में 250 लोगों को बुला सकेंगे.
10. मेडिकल स्टोर और अस्पताल 24 घंटे तक खुले रह सकते हैं.
11. मास्क और गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दूल्हा बोला कार्ड तो पहले ही बांट दिए
कोरोना मरीजों को नियंत्रित करने हेतु प्रशासन ने नई गाइडलाइंस बनाई है. जिसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय में परमिशन लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. कई लोग शादी समारोह की अनुमति लेने शादी का कार्ड लेकर पहुंचने लगे. ऐसे ही एक दूल्हा भी अपनी शादी का कार्ड लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय गया. दू्ल्हा गाइडलाइन में तय सीमा से ज्यादा मेहमानों की परमिशन लेने पहुंचा. क्योंकि जब मेहमानों को कार्ड भेजा था तब इस तरह की कोई बात नहीं थी. अब शादी में 250 ही लोग शामिल हो सकते हैं.
इस दिन से शुरू हो रहे शादी के मुहूर्त
नई गाइड लाइन के मुताबिक शादी में 250 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकते हैं. जबकि लोगों ने शादी की आमंत्रण पत्रिका बांट दी है. मैरिज गार्डन और कैटरर्स को भी पहले से ही बुक कर लिया है. अनलॉक के बाद लोगों ने शादी के मुहूर्त को देखते हुए रिश्तेदारों को पहले ही निमंत्रण दे दिया था. अब गाइडलाइन आने के बाद रिश्तेदारों को बुलाने की नई चुनौती सामने है. बता दें कि प्रदेश में 25 नवंबर के बाद से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मरीज
राज्य में उप चुनाव और दिवाली के बाद कोरोना मरीजों में लगातार तेजी दर्ज की गई है. बीते रविवार को प्रदेश में 1798 नए संक्रमित मिले. प्रदेश में अब 1 लाख 93 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. 13 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई, जिससे अब तक कुल 3,162 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है.
1200 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. प्रदेश में अब कुल 11,765 एक्टिव मरीज है. रविवार को सबसे ज्यादा 546 मरीज इंदौर में ही दर्ज किए गए थे. साथ ही इंदौर में इस वक्त 2,800 से ज्यादा एक्टिव मरीज है.
ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला
ये भी पढ़ेंः- विवादों में `A suitable boy` वेब सीरीज, लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
ये भी पढ़ेंः-छोटे भाई ने खत्म किया मोबाइल DATA; बड़ा इतना गुस्साया कि छत पर ले गया, चाकू घोंप मार दिया
ये भी देखेंः- Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड
WATCH LIVE TV