अपराधियों ने ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज के नाम पर पीड़ित के खाते से एक लाख से ज्यादा रुपए गायब कर दिए.
Trending Photos
नई दिल्लीः तकनीक के बढ़ते चलन के कारण ऑनलाइन ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं ठग, ठगी के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. ऐसा ही ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज के नाम पर पीड़ित के खाते से एक लाख से ज्यादा रुपए गायब कर दिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है.
क्या है मामला
दरअसल ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले लक्ष्मीकांत नायक के खाते से साइबर ठगों ने तीन बार में एक लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए हैं. पुलिस के अनुसार, लक्ष्मीकांत के मोबाइल पर एक एसएमएस आया था. जिसमें मोबाइल अकाउंट को अपडेट नहीं करने पर सिम के लॉक होने की बात कही गई थी. ऐसे में लक्ष्मीकांत ने ठगों की बात मानते हुए उनके बताए अनुसार, मोबाइल अकाउंट अपडेट करना शुरू कर दिया.
इसके बाद लक्ष्मीकांत को ठगों ने 10 रुपए का रि चार्ज करने की सलाह दी. लक्ष्मीकांत ने जैसे ही यह रिचार्ज किया, वैसे ही उनके खाते से कुछ ही देर में 99 हजार रुपए, दूसरी बार 20 हजार रुपए और तीसरी बार में 1400 रुपए निकल गए. पैसे निकलने का मैसेज जैसे ही लक्ष्मीकांत के पास आया वह समझ गए कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं. इस पर उन्होंने अपने बैंक से संपर्क किया और उनके साथ हुई ठगी की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.