बिलासपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया. एक महिला को नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगों ने साइबर फ्रॉड का शिकार बना लिया. पुरानी नौकरी छोड़कर युवती नई नौकरी की तलाश में थी. इसी बात का फायदा उठाकर ठगों ने सिक्योरिटी और ट्रेनिंग पीरियड के नाम पर रुपए मांगे. उन्होंने युवती से अलग-अलग नंबरों पर रुपए भेजने को कहा, कुछ दिनों के बाद युवती को शक हुआ और उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. लेकिन तब तक वह 66,700 रुपए की ठगी की शिकार हो चुकी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः-ससुराल वालों ने नहीं दी बाइक तो जला दिया पत्नी का पेट, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस


HDFC बैंक में नौकरी देने का दिया झांसा
मामला बिलासपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से सामने आया, जहां गोंडपारा की रहने वाली निकिता सोनी के साथ साइबर फ्रॉड हुआ. वह एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती हैं. बेहतर और अपग्रेडेड जॉब के लिए उन्होंने इंटरनेट पर वेबसाइट और एप पर अपनी डिटेल्स अपलोड की थी. उन्हीं में से एक मॉन्सटर एप की तरफ से 1 फरवरी को फोन आया, कॉल करने वाले ने बताया कि वह HDFC बैंक में उनकी नौकरी लगवा देगा.


कई नंबरों से किए फोन और बनाया शिकार
बैंक में नौकरी दिलाने की सिक्योरिटी के नाम पर रुपए मांग गए. निकिता ने फोन कॉल पर बताए गए खाता नंबर पर ऑनलाइन पैमेंट एप से 2100 रुपए ट्रांसफर कर दिए. अगले दिन उन्हें दूसरे नंबर से कॉल आया, फिर उसी काम के लिए 5100 रुपए जमा करने को कहा. निकिता ने फिर रुपए ट्रांसफर कर दिए. बावजूद इसके निकिता के पास अलग-अलग नंबरों से कॉल आए और हर बार प्रोसेसिंग और सिक्योरिटी के नाम पर रुपए जमा करने को कहा गया.


यह भी पढ़ेंः-Arjun Rampal ने 'धाकड़' की शूटिंग से निकाला समय, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में की जंगल सफारी


66,700 रुपए के बाद निकिता ने किया मना तो नहीं उठा रहे फोन
बार-बार रुपए ट्रांसफर करने के बाद निकिता को शक हुआ और उसने रुपए देने से इनकार कर दिया. ठगों को फोन कर अब तक दिए गए रुपए लौटाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया. निकिता ने ठगों के लालच में आकर अलग-अलग बार 2100 और 5100 रुपए देने के बाद अब तक कुल 66,700 रुपए जमा करा दिए. अब तो ठगों ने निकिता का फोन रिसिव करना ही बंद कर दिया है. युवती ने सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराते हुए बताया कि सभी नंबर चालू है, लेकिन कोई भी फोन नहीं उठा रहा.


यह भी पढ़ेंः- मंदसौर में Love Jihad का पहला मामला, रॉन्ग नंबर से हुई थी शुरुआत, पहचान छिपाकर दिया झांसा


यह भी देखेंः- TIGER की हंसी का Video सोशल मीडिया पर हुआ Viral, देखें आप भी


यह भी देखेंः-  पानी पुरी खाकर जा रही महिला के गले से दिनदहाड़े खींच ले गया चेन, स्नेचर CCTV में कैद


WATCH LIVE TV