आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची. दिल्ली में मोबाइल लोकेशन मिलना बंद हो गई क्योंकि आरोपी द्वारा मोबाइल ऑफ कर दिया गया था.
Trending Photos
मंदसौर/मनीष पुरोहित: मध्य प्रदेश के मंदसौर में लव जिहाद का पहला मामला सामने आया है. जहां दो आरोपियों पर अपनी पहचान छिपाकर दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने यूपी के बिजनौर से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दोनों नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. दोनों नाबालिग लड़कियों को एक घर में बंद करके रखा गया था.
दोनों आरोपियों ने छिपाई अपनी पहचान
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 1 फरवरी को सुवासरा की दो युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसके बाद तफ्तीश करती हुई और आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची. दिल्ली में मोबाइल लोकेशन मिलना बंद हो गई क्योंकि आरोपी द्वारा मोबाइल ऑफ कर दिया गया था. किसी तरह से पुलिस साइबर टीम की मदद से आरोपियों की तलाश में यूपी के बिजनौर पहुंची. जहां के चांदपुर इलाके से पुलिस ने एक आरोपी साहिल को हिरासत में ले लिया. वहीं दूसरा आरोपी इरफान अभी भी फरार है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने अपनी पहचान छिपाई थी. साहिल ने खुद को आकाश जबकि दूसरे आरोपी इरफान ने खुद को विकास बताया था. दोनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं. इस मामले में सुवासरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 366 376 2 N, 17, पॉक्सो एक्ट 3/2 T, एससी एसटी एक्ट और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 के तहत दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 लागू होने के बाद मंदसौर में यह लव जिहाद का पहला मामला सामने आया है.
रॉन्ग नंबर से हुई बातचीत की शुरुआत
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पीड़ित नाबालिगों ने बताया कि फोन पर रॉन्ग नंबर लगने से उनकी आरोपियों के साथ बातचीत शुरू हुई थी. दोनों ने अपना नाम-पता और धर्म की गलत जानकारी दी. आरोपी दोनों नाबालिगों को बहला-फुसलाकर अपने साथ चांदपुर ले आए थे.