बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal in Madhya Pradesh) इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं. वह अपनी अगली फिल्म धाकड़ फिल्म (Dhakad Shooting in Madhya Pradesh) की शूटिंग कर रहे हैं.
Trending Photos
पीताम्बर जोशी/ होशंगाबादः बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल (Bollywood Actor Arjun Rampal) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सारणी (Sarni) में चल रही उनकी फिल्म धाकड़ (Dhakad Movie Shoot in MP) की शूटिंग से कुछ समय निकाला. इस दौरान वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के बोरी रेंज स्थित चूरना पहुंचे. यहां उन्होंने करीब ढाई घंटे जंगल सफारी कर जंगली जानवरों का मनोहारी दृश्य देखने का आनंद भी उठाया.
यह भी पढ़ेंः-ढाबे पर रुका धाकड़ गर्ल का काफिला, कंगना ने सभी को पिलाई चाय
वन विभाग के कर्मचारियों के साथ खिंचवाईं फोटो
दरअसल, पिछले एक महीने से मध्य प्रदेश के नर्मदापुरण संभाग में धाकड़ फिल्म की शूटिंग जारी है. जिसके चलते कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल यहां शूटिंग करने पहुंचे. अभिनेत्री कंगना पिछले दिनों ही पचमढ़ी हिल स्टेशन में शूटिंग करने पहुंची थीं. वहीं अर्जुन रामपाल ने होशंगाबाद के चूरना फोरेस्ट में ही जंगल सफारी की और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाईं. इस दौरान जंगल सफारी का मनोहारी दृश्य उन्हें खूब पसंद आया.
कंगना रनौत को पसंद आई पचमढ़ी की खूबसूरती
कुछ दिनों पहले ही कंगना रनौत ने पचमढ़ी में शूटिंग के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पचमढ़ी की सुंदरता की तारीफ की थी. कंगना ने लिखा था कि मध्य प्रदेश भव्यता से भी परे है. कंगना के इस ट्वीट पर एमपी टूरिस्म (MP Tourism) की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया गया. फिलहाल धाकड़ फिल्म की शूटिंग बैतूल जिले के सारणी में जारी है.
Thank you, Kangana, for showcasing the beauty of Madhya Pradesh. https://t.co/fOg6OyiWkR
— MadhyaPradeshTourism (@MPTourism) February 2, 2021
यह भी पढ़ेंः- 'धाकड़ गर्ल' ने शुरू की फिल्म शूटिंग की तैयारी, 5 फरवरी से बैतूल में दिखेंगी एक्शन करते
यह भी देखेंः- TIGER की हंसी का Video सोशल मीडिया पर हुआ Viral, देखें आप भी
यह भी देखेंः-Madhya Pradesh Petrol Price: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, MP में कीमत 100 के करीब
WATCH LIVE TV