Dhar Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला परिसर के सर्वे का आज चौथा दिन है. होली के दिन भी ASI सर्वे जारी है. इस बीच मुस्लिम पक्ष ने बड़ी मांग रखी है.
Trending Photos
Dhar Bhojshala Survey: धार स्थित भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे का आज सोमवार को चौथा दिन है. आज पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन धुलेड़ी होने के बावजूद भी परिसर में सर्वेक्षण चल रहा हैं. एएसआई के दिल्ली व भोपाल के आला अधिकारी सुबह 8 बजे भोजशाला में प्रवेश कर चुके हैं, वहीं हिन्दू पक्ष के गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भोजशाला पहुंचे हैं.
वहीं, कमाल मौला मस्जिद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल समद ने शनिवार को ई-मेल के माध्यम से एएसआई को अपनी कुछ आपत्तियां सौंपी हैं.
मुस्लिम पक्षकार ने उठाई आपत्ति
भोजशाला में ASI की टीम चौथे दिन का सर्वे कर रही है तो वहीं मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद (अध्यक्ष कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी धार) ने आरोप लगाया कि सर्वे टीम में एक ही कम्युनिटी के लोग है. इंदौर हाई कोर्ट का आदेश है कि सर्वे टीम में दोनों कम्युनिटी के लोग होना चाहिए लेकिन सर्वे टीम में एक ही कम्युनिटी के लोग हैं. इससे सर्वे निष्पक्ष नहीं रहेगा. हम इसकी मांग करते हैं कि सर्वे की टीम में दोनों समुदाय के लोग हो.
Dhar Bhojshala: भोजशाला में आधुनिक मशीन के साथ पहुंचा ASI दल, मुस्लिम पक्षकार ने उठाया ये ऑब्जेक्शन
आधुनिक मशीन लेकर पहुंची टीम
जानकारी मिल रही है कि ASI की टीम तीसरे दिन भोजशाला परिसर में सर्वे के लिए आधुनिक मशीन लेकर अंदर गई है. इससे माना जा रहा है कि धीरे-धीरे खुदाई कर बारीकी से इस सर्वे को किया जा रहा है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने लाने के लिए अब कुछ अन्य स्थान पर भी रडार से सर्वे किया जाएगा.
6 सप्ताह के भीतर जांच होगी पूरी
वहीं मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बैंच ने 11 मार्च को ASI को 6 सप्ताह के भीतर भोजशाला परिसर का 'वैज्ञानिक सर्वेक्षण' करने का निर्देश दिया था. यह मध्यकालीन युग का स्मारक है जिसके बारे में माना जाता है कि यह वाग्देवी (सरस्वती) का मंदिर है. वहीं, मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला मस्जिद कहता है.
रिपोर्ट - कमल सोलंंकी